Veer Savarkar OTT: सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर आ रही रणदीप हुड्डा की स्वातंत्र्य वीर सावरकर, कब और कहां देखें?
रणदीप हुड्डा अभिनीत फिल्म Swatantrya Veer Savarkar अब OTT पर आ रही है। इस फिल्म में लीड रोल निभाने के साथ रणदीप ने बतौर निर्देशक भी अपनी पारी शुरू की है। फिल्म में अंकिता लोखंडे भी एक अहम भूमिका में हैं। वीर सावरकर 22 मार्च को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और लगभग दो महीनों बाद ओटीटी पर आ रही है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रणदीप हुड्डा की फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है। सावरकर की इस बायोपिक में रणदीप ने टाइटल किरदार निभाया है। खास बात यह है कि रणदीप ने इस फिल्म के साथ निर्देशन में कदम रखा है और सह-निर्माण भी किया है।
रणदीप की फिल्म को समीक्षकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म वैसा कमाल नहीं दिखा सकी। अब ओटीटी पर रिलीज के साथ एक बड़े दर्शक वर्ग तक फिल्म पहुंच सकेगी।
कब और कहां देखें वीर सावरकर?
स्वातंत्र्य वीर सावरकर (Swantantrya Veer Savarkar OTT Release) ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर 28 मई को स्ट्रीम की जाएगी। जी5 ने फिल्म की ओटीटी रिलीज की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया में लिखा- अखंड भारत था उनका सपना, हिंदुत्व थी जिसकी बुनियाद। पोस्ट में वीर सावरकर को भारत का सबसे खतरनाक क्रांतिकारी बताते हुए लिखा गया है कि फिल्म सावरकर की 141 जयंती पर स्ट्रीम की जाएगी।यह भी पढ़ें: OTT Movies- सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर पहुंचीं ये 9 फिल्में, वीकेंड में बना लें देखने का प्रोग्राम
स्वातंत्र्य वीर सावरकर 22 मार्च को सिनेमाघरों में आई थी। फिल्म दो महीने बाद ओटीटी पर रिलीज की जा रही है। वीर सावरकर ने थिएटर्स में करीब 24 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था।