Move to Jagran APP

Takeshi’s Castle Trailer: रिलीज हुआ ताकेशी कैसल का ट्रेलर, क्या टीटू मामा बन जावेद जाफरी की जगह ले पाए भुवन बाम?

पॉपुलर गेम शो ताकेशी कैसल एक बार फिर वापसी कर रहा है। इस बार शो में जावेद जाफरी की जगह भुवन बाम कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे जो यूट्यूब की दुनिया में बीबी वाइन्स के लिए जाने जाते हैं।

By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Fri, 27 Oct 2023 01:22 PM (IST)
Hero Image
रिलीज हुआ ताकेशी कैसल का ट्रेलर, (X Images)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जापानी गेम शो 'ताकेशी कैसल' अपने नए सीजन को लेकर लगातार चर्चा में बना हुआ है। शो ने भारत में भी खूब पॉपुलैरिटी बटोरी थी। वहीं, अब 'ताकेशी कैसल' 34 सालों बाद एक बार फिर वापसी कर रहा है। 27 अक्टूबर को शो का ट्रेलर जारी कर दिया गया है।

'ताकेशी कैसल' के पिछले सीजन को एक्टर जावेद जाफरी ने होस्ट किया था। वहीं, नए सीजन में सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर भुवन बाम कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे, जो बीबी की वाइन्स के लिए यूट्यूबर की दुनिया में बेहद पॉपुलर हैं।

टीटू मामा बने 'ताकेशी कैसल' की आवाज

'ताकेशी कैसल' के नए सीजन में भुवन बाम बीबी की वाइन्स के बेस्ट कैरेक्टर टीटू मामा के अंदाज में कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे। हाल ही में 'ताकेशी कैसल' का टीजर रिलीज किया गया था, जिसमें टीटू मामा के भारत से जापान पहुंचने की कहानी दिखाई गई थी। वहीं, अब शो में उनकी कमेंट्री की झलक दर्शकों के सामने पेश की गई है।

यह भी पढ़ें- Takeshi’s Castle Teaser: भुवन बाम के साथ रिलीज हुआ 'ताकेशी कैसल' का टीजर, जानें कब और कहां होगा स्ट्रीम ?

टीटू मामा को याद आए जावेद जाफरी

'ताकेशी कैसल' के टीजर की शुरुआत में भुवन बाम पिछले कमेंटेटर जावेद जाफरी का जिक्र करते हुए नजर आते हैं। इसके बाद उन्होंने नए सीजन का इंट्रोडक्शन करवाया। इसके साथ ही पिछले सीजन में शामिल कुछ कैरेक्टर भी नजर आए, जो कंटेस्टेंट्स को गाइड करते थे।

कैसा है ट्रेलर ?

'ताकेशी कैसल' का ट्रेलर शो की यादें ताजा कर देता है। फिर से कंटेस्टेंट्स तेड़े- मेड़े रास्ते पारकर आखिरी पड़ाव तक पहुंचने के लिए जान लगा रहे हैं। इस बीच को नाले तो कोई कीचड़ में जा गिरा। इसके साथ ही भुवन बाम की कमेंट्री सुनने को मिल रही है। यहां देखें 'ताकेशी कैसल'  का मजेदार ट्रेलर...

कब और कहां देखें शो ?

'ताकेशी कैसल' के नए सीजन आठ एपिसोड्स शामिल किए गए है। शो अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा। तारीख की बात करें तो 'ताकेशी कैसल'  2 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Takeshi’s Castle: वापस लौट रहा 'ताकेशी कैसल', भुवन बाम की नए सीजन में हुई एंट्री, 'टीटू मामा' बन करेंगे धमाल