Move to Jagran APP

Thank God On OTT: प्राइम वीडियो पर फ्री हुई अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म, देख सकते हैं मुफ्त

Thank God On OTTल Release Date अजय देवगन सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत की फिल्म का निर्देशन इंद्र कुमार ने किया है। सिनेमाघरों में रिलीज के बाद फिल्म पहले रेंटल योजना के तहत ओटीटी पर मौजूद थी। थैंक गॉड इस वीकेंड के लिए अच्छी च्वाइस हो सकती है।

By Manoj VashisthEdited By: Updated: Tue, 20 Dec 2022 04:40 PM (IST)
Hero Image
Thank God OTT Release Date. Photo- Instagram
नई दिल्ली, जेएनएन। Thank God OTT Release Date Where And How To Watch Online: अजय देवगन की दृश्यम 2 सिनेमाघरों में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। अभिषेक पाठक निर्देशित फिल्म 200 करोड़ का पड़ाव पार कर चुकी है। वहीं, मंगलवार को अजय ने अपनी अगली फिल्म भोला के मोशन पोस्टर के साथ इसकी रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया।

इस बीच अजय के फैंस के लिए एक और खुशखबरी है। उनकी फिल्म थैंक गॉड ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर मुफ्त स्ट्रीम हो चुकी है। प्राइम वीडियो के सब्सक्राइबर्स फिल्म फ्री में देख सकते हैं। थैंक गॉड अभी तक रेंटल प्लान के तहत उपलब्ध थी। 

चित्रगुप्त से प्रेरित अजय का किरदार 

थैंक गॉड कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। इसका निर्देशन इंद्र कुमार ने किया। फिल्म में अजय का किरदार चित्रगुप्त से प्रेरित है। फिल्म की कहानी सिद्धार्थ मल्होत्रा के किरदार पर केंद्रित है, जो कर्ज में डूबा हुआ रियल एस्टेट एजेंट है। जब उसकी भगवान से मुलाकात होती है तो उसे गेम ऑफ लाइफ खेलने के लिए आमंत्रित करते हैं। अगर वो जीतता है तो धरती पर वापस भेज दिया जाएगा, नहीं तो नर्क में रहना होगा।

फिल्म के डिजिटल प्रीमियर के मौके पर अजय ने कहा कि सिद्धार्थ और रकुल प्रीत के साथ काम करने उनके लिए खुशनुमा अनुभव रहा है। इंद्र कुमार के साथ मैंने अतीत में भी काम किया है। इसलिए यह फिल्म हम लोगों के लिए रियूनियन जैसी थी। बेहतरीन कास्ट के साथ सेट पर रहने में मजा आता है और मुझे यकीन है कि वो कैमिस्ट्री पर्दे पर भी दिखती है। मैं उन सभी दर्शकों का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा कि उन्हें फिल्म पसंद आयी है।

यह भी पढ़ें: OTT Web Series & Movies This Week- पिचर्स 2, काठमांडू कनेक्शन 2... इस हफ्ते ओटीटी पर छाये रहेंगे सीक्वल्स

दिवाली पर रिलीज हुई थी फिल्म

थैंक गॉड इसी साल दिवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, मगर बॉक्स ऑफिस पर कामयाब नहीं हुई। कुछ दिनों पहले इसे प्राइम वीडियो पर 199 रुपये के रेंटल प्लान के तहत उतारा गया था। इसको लेकर प्राइम वीडियो के यूजर्स ने सोशल मीडिया के जरिए नाराजगी भी जतायी थी।

अजय और सिद्धार्थ की साथ में यह पहली फिल्म है। वहीं, रकुल के साथ अजय 'रनवे 34' और 'दे दे प्यार दे' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। 'रनवे 34' इसी साल रिलीज हुई थी। हालांकि, सिनेमाघरों में यह फिल्म सफल नहीं रही, मगर जब ओटीटी पर आयी तो इसे काफी पसंद किया गया और बड़ी संख्या में दर्शकों ने फिल्म देखी। रकुल की आयुष्मान खुराना के साथ आयी 'डॉक्टर जी' भी ओटीटी पर आ चुकी है। 

यह भी पढ़ें: प्राइम वीडियो बनाएगा सिटाडेल फ्रैंचाइजी की इंडियन ओरिजिनल सीरीज, वरुण धनव होंगे लीड एक्टर