The Curse OTT Release Date: इस दिन स्ट्रीम होगी सीरीज, गोल्डन ग्लोब में नॉमिनेटेड हैं शो की लीड Emma Stone
The Curse OTT Release Date यह अंग्रेजी भाषा का शो है जिसमें एक कपल की शहर में फैले पॉल्यूशन के खिलाफ लड़ाई को दिखाया गया है। यह ब्लैक कॉमेडी ड्रामा शो अमेरिकी टीवी चैनलों पर प्रसारित हो चुका है। भारत में यह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किया जा रहा है। इस लोकप्रिय शो के लिए एम्मा स्टोन को गोल्डन ग्लोब में नॉमिनेशन मिला है।
By Jagran NewsEdited By: Manoj VashisthUpdated: Fri, 15 Dec 2023 08:25 PM (IST)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में नॉमिनेशन जीतने वाली अमेरिकी सीरीज द कर्स अब ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। 10 नवम्बर को शोटाइम और पैरमाउंट+ पर रिलीज हुई सीरीज में एम्मा स्टोन ने मुख्य भूमिका निभाई है। एम्मा बेस्ट एक्ट्रेस (Best Performance by a Female Actor in a Television Series- Drama) कैटेगरी में नॉमिनेटेड हैं।
यह आठ एपिसोड्स का ब्लैक कॉमेडी थ्रिलर शो है। में नाथन फील्डर ने एशर और एम्मा स्टोन ने व्हिटनी का किरदार प्ले किया है, यह एक कपल है, जो न्यू मैक्सिको में बढ़ते हुए पॉल्यूशन से परेशान है और इसे कम करने की कोशिश करते हैं।
यह है वेब सीरीज की कहानी
द कर्स सीरीज की कहानी शुरू होती है, जब एशर और व्हिटनी की शादी को एक साल हो चुका है और यह दोनों उत्तरी न्यू मेक्सिको के एस्पनोला शहर में रहते हैं। यह बहुत ज्यादा प्रदूषित इलाका है, जिससे परेशान होकर यह कपल एशर के दोस्त डौगी शेक्टर की मदद से एक अभियान चलाते हैं।यह भी पढे़ं: Latest OTT Releases This Week- जापान, द फ्रीलांसर, व्यूहम... इस हफ्ते सस्पेंस, थ्रिल और एक्शन की तगड़ी डोज
जैसे-जैसे सीरीज की कहानी आगे बढ़ती है, एशर और व्हिटनी के रिश्ते में कॉम्प्लीकेशंस बढ़ जाते हैं। इसके बाद वह परिवार शुरू करने की कोशिश करते हैं, मगर मोरल वैल्यूज के जाल में भी फंस जाते हैं।
इंडीवायर के साथ एक इंटरव्यू में नाथन फील्डर ने कहा-
यह भी पढ़ें: YuYu Hakusho Web Series: दुनियाभर में क्यों तहलका मचा रही ये जापानी वेब सीरीज, आखिर क्या है खास?एशर और व्हिटनी उन चीजों को सामने ला रहे हैं, जो मौजूद हो भी सकती हैं और नहीं भी। उनके आस-पास हर कोई एक-दूसरे के साथ ऐसा ही कर रहा है। क्या रियल है या किसी स्थिति में क्या मायने रखता है, शो में बहुत कुछ खोजा जा रहा है और इसका आनंद लिया जा रहा है, क्योंकि यह कहना आसान है, 'यह व्यक्ति अच्छा है या बुरा, या 'यह असली है या नकली।' इनमें से कई स्थितियों में, यह उससे कहीं ज्यादा कॉम्प्लीकेटेड है।"