Interview: 'द फैमिली मैन' में मुझे साइड किक की तरह ट्रीट नहीं किया गया, क्षमताएं दिखाने का पूरा मौक़ा मिला- शारिब हाशमी
इंटलीजेंस संस्था T.A.S.C के सीनियर एनालिस्ट श्रीकांत तिवारी (मनोज बाजपेयी) और उसके पार्टनर जेके तलपड़े (शारिब हाशमी) दिल जीत रहे हैं। जागरण डॉट कॉम के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में जेके का किरदार निभाने वाले शारिब हाशमी ने अपनी इस यात्रा पर विस्तार से बातचीत की।
By Manoj VashisthEdited By: Updated: Tue, 08 Jun 2021 01:03 PM (IST)
मनोज वशिष्ठ, नई दिल्ली। अमेज़न प्राइम वीडियो पर 3 जून की रात रिलीज़ हुए द फैमिली मैन के दूसरे सीज़न को दर्शकों का ख़ूब प्यार मिल रहा है। अधिकतर समीक्षकों ने सीरीज़ को लेकर सकारात्मक रिव्यूज़ दिये हैं, वहीं सोशल मीडिया में भी दूसरे सीज़न की जमकर तारीफ़ हो रही है।
इंटलीजेंस संस्था T.A.S.C के सीनियर एनालिस्ट श्रीकांत तिवारी (मनोज बाजपेयी) और उसके पार्टनर जेके तलपड़े (शारिब हाशमी) दिल जीत रहे हैं। राज एंड डीके रचित द फैमिली मैन 2 के विभिन्न पहलुओं के साथ श्रीकांत और जेके की बॉन्डिंग भी चर्चा में है। दूसरे सीज़न में जेके के किरदार ने दर्शकों को ख़ूब प्रभावित किया है। जागरण डॉट कॉम के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में जेके का किरदार निभाने वाले शारिब हाशमी ने अपनी इस यात्रा पर विस्तार से चर्चा की।
- द फैमिली मैन के दूसरे सीज़न की सफलता के लिए आपको बधाई। कहा जा रहा है कि आपने जेके को एक लेवल ऊपर पहुंचा दिया है?
- आप इस बार एक्शन भी करते नज़र आ रहे हैं। इसके लिए कुछ ख़ास तैयारी की?
कुछ रिहर्सल हमने वहीं (ऑन लोकेशन) पर की थीं, क्योंकि बहुत ज़्यादा महंगे एक्शन दृश्यों में मैं इनवॉल्व नहीं था। हां, मुझे कुछ चोटें आयी थीं, जिनका दर्द कुछ महीनों तक रहा। एक सीन में मैं सीधा ज़मीन पर गिरता हूं। सीने के बल गिरने से चोट आयी। 3-4 महीनों तक वो दर्द बना रहा। मगर, अब ऑडिएंस के प्यार ने उस पर मरहम लगा दिया।
(Photo- Twitter/Sharib Hashmi)
- श्रीकांत तिवारी के साथ तो जेके की बॉन्डिंग ख़ूब पसंद की जा रही है। कैमरे के पीछे मनोज बाजपेयी और शारिब के बीच कैसा रिश्ता है?
- तमिल किरदारों के साथ जेके के दृश्य काफ़ी मज़ेदार हैं। उनके साथ बॉन्डिंग कैसी रही?
- जेके के किरदार के लिए आपने भी क्या कुछ इनपुट दिये?
- आपके हिसाब से जेके की वो कौन सी ख़ूबी है, जिससे दर्शकों का प्यार उसे मिल रहा है?
- जेके के किरदार को लेकर क्या स्पिन ऑफ़ की सम्भावनाएं देखते हैं?
- दूसरे सीज़न के क्लाइमैक्स में जिस तरह दृश्य दिखाये गये हैं, उससे तीसरे सीज़न की कहानी पैनडेमिक के इर्द-गिर्द घूमती लग रही है?
View this post on Instagram
- आगे किन प्रोजेक्ट्स में आपको देखेंगे?
- दरबान में आपके इमोशनल अभिनय की ख़ूब तारीफ़ हुई। ऐसे किसी प्रोजेक्ट में काम कर रहे हैं क्या?
- सिनेमाघर बंद हुए अब तो लम्बा अर्सा हो गया है। अब तो मिस करते होंगे?