The Family Man 3: सामने आई 'द फैमिली मैन 3' की रिलीज डेट, इस दिन OTT पर आएगी मनोज बाजपेयी की ये सुपरहिट सीरीज
The Family Man 3 Release Date मनोज बाजपेयी की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज फैमिली मैन 3 की रिलीज डेट सामने आ गई है। बताया जा कहा कि इस इस थ्रिलर सीरीज का इसी साल अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रीमियर होगा।
By Ruchi VajpayeeEdited By: Updated: Mon, 04 Jul 2022 08:36 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। The Family Man 3: इस साल की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज में फैमिली मैन 3 नंबर वन पर है। फैंस अपने फेवरेट स्टार मनोज बाजपेयी को एक बार फिर श्रीकांत के रोल में देखने के लिए बेताब हैं। उनका इंतजार अब खत्म होने वाला है। खबर है कि D2R फिल्म्स की द फैमिली मैन का सीजन 3 इस साल के अंत तक ओटीटी पर रिलीज होगा। इस बार भी आपको पिछले दो सीजन वाला थ्रिलर देखने को मिलेगा। राज निदिमोरू, कृष्णा डी.के और सुमन कुमार ने इसकी स्क्रिप्ट लिखी और इसका डायरेक्शन किया है। मनोज बाजपेयी, प्रियामणि, शारिब हाशमी और श्रेया धनवंतरी ने सीरीज में लीड रोल प्ले किया है।
जल्द रिलीज होगी 'द फैमिली मैन 3'सीजन 2 में ही तीसरे सीजन की कहानी का खुलासा हो गया था। अब ये स्क्रिप्ट उसी दिशा में आगे बढ़ेगी। लास्ट सीजन में कहानी एक व्यक्ति पर जाकर खत्म होती है जो कि किसी महामारी के बारे में बात करता नजर आया था। उम्मीद की जा रही है कि इस बार श्रीकांत कोरोना जैसी ही किसी महामारी से निपटते नजर आएंगे। साथ ही ये भी देखना दिलचस्प होगा कि सुचि के साथ श्रीकांत के रिश्ते में अब क्या नया मोड़ आएगा क्योंकि दोनों अलग होने का फैसला ले चुके हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक द फैमिली मैन के सीजन 3 का इस साल नवंबर महीने में ओटीटी पर प्रीमियर हो सकता है। हालांकि इसे लेकर अभी तक मेकर्स की तरफ से कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, सीजन 3 का आधार एक नए टास्क पर केंद्रित होगा, जिसमें श्रीकांत और उनकी टीम चीन से मुकाबला करती नजर आएगी।
बता दें कि अमेजन प्राइम वीडियो पर द फैमिली मैन का पहला सीजन साल 2019 में स्ट्रीम हुआ था और उसके बाद दूसरा सीजन जून 2021 में रिलीज किया गया। पहली बार दुश्मन पाकिस्तान से था तो दूसरी बार श्रीलंका से। इस बार मुकाबला चीन से है, तो देखना रोमांचक होगा कि इस बार रॉ की टीम कैसे निपटती है इन सबसे।