The Indrani Mukerjea Story: शीना बोरा मर्डर केस के खुलेंगे कई राज, 'द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी' का ट्रेलर जारी
The Indrani Mukerjea Story Buried Truth Trailer Out साल 2012 में हुआ शीना बोरा हत्याकांड काफी चर्चा में रहा। इस हत्याकांड में एक मीडिया हाउस की कर्ता-धर्ता इंद्राणी मुखर्जी पर अपनी ही बेटी की हत्या का आरोप लगा था। अब इस पर एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज बनी है जिसका ट्रेलर आज जारी कर दिया गया है। साथ ही इसकी रिलीज डेट भी सामने आ गई है।
By Rajshree VermaEdited By: Rajshree VermaUpdated: Mon, 12 Feb 2024 02:17 PM (IST)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। The Indrani Mukerjea Story: Buried Truth Trailer Out: शीना बोरा हत्याकांड तो हर किसी को याद होगा। अब इस हत्याकांड के सभी राज से एक-एक करके पर्दा उठने वाला है। दरअसल, 'द इंद्राणी मुखर्जी: बरीड ट्रुथ' डॉक्यूमेंट्री सीरीज का ट्रेलर आज जारी हो गया है।
इस ट्रेलर ने आते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। 'द इंद्राणी मुखर्जी: बरीड ट्रुथ' डॉक्यूमेंट्री सीरीज में शीना बोरा की मौत से लेकर इंद्राणी की गिरफ्तारी तक हर चीज को बेहद बारीकी से दिखाया गया है।
यह भी पढ़ें: मुंबई का वो केस जिसने दहला दिया था हर मां का दिल, शीना बोरा मर्डर केस पर Netflix की डॉक्युमेंट्री
डॉक्यूमेंट्री सीरीज खोलेगी कई राज
'द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी: बरीड ट्रुथ' शीना बोरा मर्डर मामले को दिखाती है, जो लंबे समय तक चर्चा में बना रहा। शीना बोरा हत्याकांड साल 2012 का है। इस केस में इंद्राणी मुखर्जी और उनके पति पीटर मुखर्जी का नाम सामने आया था। यह डॉक्यूमेंट्री कहानी के दोनों पक्षों के कई राज खोलेगी। इंद्राणी की गिरफ्तारी, जेल में उनके साथ किए गए सुलूक समेत कई पर्ते खुलने वाली हैं। अब इसके ट्रेलर को सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।
अभी इंद्राणी जमानत पर बाहर हैं। 'द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी: बरीड ट्रुथ' में खुद मुखर्जी के साथ-साथ उनके परिवार, वकीलों और मामले को उजागर करने वाले अनुभवी पत्रकारों के इंटरव्यू भी शामिल होने वाले हैं।Behind closed doors, this family conceals more than just secrets. Dive into the murder case that once sent shockwaves across the nation in The Indrani Mukerjea Story: Buried Truth, releasing on 23 February only on Netflix. pic.twitter.com/cxQKq9hTeq
— Netflix India (@NetflixIndia) February 12, 2024
दर्शक भी अब इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'मैं इसका इंतजार कर रहा हूं।