Move to Jagran APP

The Kerala Story जैसे विषय पर बना है शो Caliphate, कहीं मां तो कहीं बेटियां लड़ रहीं आतंकियों से जंग

The Kerala Story Like Films and Web Series आतंकी संगठन आइएसआइएस के जुल्म और ज्यादितियों को केंद्र में रखकर कई फिल्में और वेब सीरीज बनी हैं जिनमें सीरिया और आसपास के इलाकों में आतंकवाद के डरावने चेहरे को दिखाया गया है।

By Manoj VashisthEdited By: Manoj VashisthUpdated: Tue, 02 May 2023 08:29 PM (IST)
Hero Image
The Kerala Story Like Films and Web Series On Netflix. Photo- IMDb, Twitter
नई दिल्ली, जेएनएन। 5 मई को रिलीज हो रही फिल्म 'द केरल स्टोरी' को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया में बवाल मचा हुआ है। फिल्म के ट्रेलर में कुछ ऐसे दावे किये गये हैं, जिन पर सियासत भी गरमा गयी है। दावा यह कि केरल राज्य की हजारों लड़कियां आतंकी संगठन आइएसआइएस के चंगुल में फंसकर आतंकी गतिविधियों में धकेली जाती हैं।

इसके लिए बहला-फुसलाकर उन्हें ब्रेनवॉश किया जाता है और शादी करके आइएसआइएस तक पहुंचाया जाता है। सबसे ज्यादा विरोध लड़कियों की संख्या को लेकर है, जिसका दावा ट्रेलर में किया गया है। विरोध करने वाले सबूत मांग रहे हैं। बहरहाल, 'द केरल स्टोरी' जैसी कहानियां भौगोलिक सीमाओं से परे होती हैं। 

इस विषय पर दुनिया की दूसरी भाषाओं में भी वेब सीरीज और फिल्में बनी हैं, जिनमें आतंकियों द्वारा मासूमों को बहलाकर या किडनैप करके अपने मकसद के लिए इस्तेमाल करने की घटनाओं को दिखाया गया है। द केरल स्टोरी की रिलीज के मौके पर ऐसी ही कुछ वेब सीरीज, जिन्हें आप ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर देख सकते हैं। 

कैलिफेट

2020 में आयी यह स्वीडिश वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। इस सीरीज की कहानी रियल लाइफ के बेथनल ग्रीन ट्रायो केस पर आधारित है और तीन किशोरियों पर आधारित है। लंदन में इन तीनों लड़कियों की मुलाकात जिहाद रिक्रूटर से होती है। सीरीज इस्लामिक अतिवाद, आतंकवाद, महिला अधिकारों और मानवीय अधिकारों पर बात करती है। यह सीरीज अंग्रेजी सबटाइटल के साथ देखी जा सकती है।

द गर्ल फ्रॉम ओसलो

इस इजरायली-नॉर्वेजियन सीरीज की कहानी नॉर्वे की एक लड़की और उसके दो इजरायली दोस्तों की आइएसआइएस द्वारा किडनैपिंग पर आधारित है। अपनी बेटी को छुड़ाने के लिए लड़की की मां और नॉर्वे की डिप्लोमैट मिडिल ईस्ट जाती है। सीरीज हिब्रू में है, लेकिन इसे अंग्रेजी डबिंग और अंग्रेजी सबटाइटल के साथ देखा जा सकता है। 

द फ्लॉवर ऑफ एलेप्पो 

यह फिल्म अरबी भाषा में है और इसे अंग्रेजी सबटाइटल के साथ देख सकते है। ट्यूनिशिया आधारित इस फिल्म की कहानी के केंद्र में एक ऐसी मां है, जिसका बेटा आतंकियों के पंजों में है। बेटे को बचाने के लिए मां टेररिस्ट रिक्रूटर बनकर सीरिया जाती है।

ऑफ फादर्स एंड संस

यह अरबी भाषा की जर्मनी-सीरिया आधारित डॉक्युमेंट्री फिल्म है। डायरेक्टर डरकी एक फोटोजर्नलिस्ट बनकर सीरिया में अपने गांव जाते हैं और वहां के हालात दिखाते हैं।

मोसुल

यह 2016 के टबैटल ऑफ मोसुलट पर आधारित फिल्म है। कहानी शहर को आइएसआइएस के कब्जे से छुड़ाने की है। फिल्म की भाषा अरबी है, लेकिन अंग्रेजी सबटाइटल के साथ देखा जा सकता है।