The Kerala Story जैसे विषय पर बना है शो Caliphate, कहीं मां तो कहीं बेटियां लड़ रहीं आतंकियों से जंग
The Kerala Story Like Films and Web Series आतंकी संगठन आइएसआइएस के जुल्म और ज्यादितियों को केंद्र में रखकर कई फिल्में और वेब सीरीज बनी हैं जिनमें सीरिया और आसपास के इलाकों में आतंकवाद के डरावने चेहरे को दिखाया गया है।
By Manoj VashisthEdited By: Manoj VashisthUpdated: Tue, 02 May 2023 08:29 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। 5 मई को रिलीज हो रही फिल्म 'द केरल स्टोरी' को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया में बवाल मचा हुआ है। फिल्म के ट्रेलर में कुछ ऐसे दावे किये गये हैं, जिन पर सियासत भी गरमा गयी है। दावा यह कि केरल राज्य की हजारों लड़कियां आतंकी संगठन आइएसआइएस के चंगुल में फंसकर आतंकी गतिविधियों में धकेली जाती हैं।
इसके लिए बहला-फुसलाकर उन्हें ब्रेनवॉश किया जाता है और शादी करके आइएसआइएस तक पहुंचाया जाता है। सबसे ज्यादा विरोध लड़कियों की संख्या को लेकर है, जिसका दावा ट्रेलर में किया गया है। विरोध करने वाले सबूत मांग रहे हैं। बहरहाल, 'द केरल स्टोरी' जैसी कहानियां भौगोलिक सीमाओं से परे होती हैं।
इस विषय पर दुनिया की दूसरी भाषाओं में भी वेब सीरीज और फिल्में बनी हैं, जिनमें आतंकियों द्वारा मासूमों को बहलाकर या किडनैप करके अपने मकसद के लिए इस्तेमाल करने की घटनाओं को दिखाया गया है। द केरल स्टोरी की रिलीज के मौके पर ऐसी ही कुछ वेब सीरीज, जिन्हें आप ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर देख सकते हैं।