Move to Jagran APP

The Night Manager First Look: ओटीटी पर आ रहा नया जासूस 'नाइट मैनेजर, अनिल-आदित्य की सीरीज का मोशन पोस्टर आउट

The Night Manager Web Series First Look Motion Poster द नाइट मैनेजर इसी नाम से आयी ब्रिटिश सीरीज का हिंदी अडेप्टेशन है जिसमें अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर लीड रोल्स में नजर आएंगे। अनिल और आदित्य मलंग में साथ काम कर चुके हैं।

By Manoj VashisthEdited By: Manoj VashisthUpdated: Mon, 09 Jan 2023 01:50 PM (IST)
Hero Image
The Night Manager First Look Motion Poster Out. Photo- Instagram
नई दिल्ली, जेएनएन। इस साल ओटीटी स्पेस में कई दिलचस्प वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं और बॉलीवुड के लोकप्रिय कलाकार ओटीटी डेब्यू करने वाले हैं। इन्हीं में से एक सीरीज है द नाइट मैनेजर, जिससे आदित्य रॉय कपूर ओटीटी पर अपनी पारी शुरू करने जा रहे हैं।

यह सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम की जाएगी। फर्स्ट लुक मोशन पोस्टर सोमवार को रिलीज कर दिया गया। द नाइट मैनेजर में आदित्य के साथ अनिल कपूर लीड कास्ट का हिस्सा हैं। दोनों कलाकार इससे पहले मलंग फिल्म में काम कर चुके हैं।

मोशन पोस्टर पर अनिल और आदित्य को सूट-बूट पहने हुए कूल लुक में दिखाया गया है। अनिल कपूर के चेहरे पर जहां तनाव दिख रहा है, वहीं आदित्य का चेहरा शांत है। इसके साथ लिखा है- दुनिया के सबसे खतरनाक आर्म्स डीलर को रोकने के लिए सिर्फ एक हथियार है- एक होटल का नाइट मैनेजर। संदीप मोदी निर्देशित सीरीज में शोभिता धुलिपाला, तिलोत्तमा शोम, शाश्वत चटर्जी, रवि बहल, अरिस्ता सिंह मेहता अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें: Ram Gopal Varma ने की पब्लिक स्कूल के खिलाफ पुलिस शिकायत, देर रात तेज आवाज में भद्दे गाने बजाने का आरोप

View this post on Instagram

A post shared by @adityaroykapur

ब्रिटिश टीवी सीरीज का है रीमेक

द नाइट मैनेजर इसी नाम से आयी ब्रिटिश वेब सीरीज का हिंदी रूपांतरण है। सूजैन बायर निर्देशित इस स्पाइ थ्रिलर सीरीज में टॉम हिडल्टन, ह्यू लौरी, ओलिविया कोलमैन और एलिजाबे देबिकी ने लीड रोल्स निभाये थे। 6 एपिसोड्स की सीरीज 2016 में बीबीसी वन पर प्रसारित हुई थी।

द नाइट मैनेजर अवॉर्ड विनिंग सीरीज है। प्राइम टाइम एमी अवॉर्ड्स में सीरीज 36 श्रेणियों में नॉमिनेट हुई थी और 11 जीते। 3 गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स भी सीरीज के नाम रहे थे। जोनाथन पाइन (टॉम) पूर्व ब्रिटिश सोल्जर है, जो कायरो के एक लग्जरी होटल में नाइट मैनेजर है। एंजेला बर उसे अवैध आर्म्स की बिक्री और नेटवर्क का पता लगाने के लिए आर्म्स डीलर रिचर्ड रोपर के गिरोह में भेजती है। एंजेला बर के रोल में ओलिविया हैं, जबकि रिचर्ड रोपर का किरदार ह्यू ने निभाया है।

मलंग के बाद साथ आये अनिल-आदित्य

अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर इससे पहले मलंग में साथ आ चुके हैं। मोहित सूरी निर्देशित फिल्म 2020 में रिलीज हुई थी। अनिल ने सीरीज में पुलिस इंस्पेक्टर का किरदार निभाया था। अनिल इससे पहले नेटफ्लिक्स की फिल्म थार में इंस्पेक्टर के किरदार में ही दिखे थे। इस फिल्म में उनके बेटे हर्षवर्धन कपूर ने लीड रोल निभाया था। यह अनिल की होम प्रोडक्शन फिल्म थी। द नाइट मैनेजर के अलावा अनिल की एनिमल और फाइटर में भी अहम किरदारों में दिखेंगे। 

आदित्य से पहले द नाइट मैनेजर में ऋतिक रोशन का नाम खबरों में रहा था। यह उनका ओटीटी डेब्यू होने वाला था, लेकिन इस बीच ऋतिक ने विक्रम वेधा को चुना।

यह भी पढ़ें: Farah Khan Birthday- जब 43 की उम्र में बच्चे करने पर फराह ने दिया था यह जवाब, 'पिज्जा मैन ने नहीं किए डिलीवर'