The Railway Men: झकझोर देने वाला है भोपाल गैस त्रासदी पर बनी 'द रेलवे मेन' का ट्रेलर, जब शहर बन गया कब्रिस्तान
The Railway Men Trailer Released भोपाल गैस त्रासदी पर बनी वेब सीरीज द रेलवे मेन काफी समय से चर्चा बटोर रही है। कुछ दिनों पहले द रेलवे मेन का टीजर रिलीज किया गया था। वहीं अब सोमवार को द रेलवे मेन का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है जो झकझोर देने वाला है। सीरीज कुछ दिनों में रिलीज होने वाली है।
By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Mon, 06 Nov 2023 12:40 PM (IST)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। The Railway Men Trailer Released: भोपाल गैस त्रासदी कभी न भुलाए जाने वाला हादसा है। दुनिया के सबसे बड़े इंडस्ट्रियल ट्रेजेडी में शामिल इस त्रासदी ने भोपाल को रातों-रात कब्रिस्तान में तब्दील कर दिया था। अब भोपाल गैस त्रासदी पर वेब सीरीज 'द रेलवे मेन' आ रही है।
कुछ दिनों पहले 'द रेलवे मेन' का टीजर रिलीज किया गया था। तब से सीरीज चर्चा में बनी हुई है। वहीं, अब 6 नवंबर को 'द रेलवे मेन' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जो झकझोर देने वाला है।
यह भी पढ़ें- OTT Festive Release: दीवाली पर इन फिल्मों और सीरीज के साथ फुल एंटरटेनमेंट करेगा ओटीटी, यहां देखें लिस्ट
रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी
2 दिसंबर 1984 में भोपाल के एक पेस्टीसाइड प्लांट से जहरीली गैस लीक हो गई थी, जिसकी वजह से लगभग दो हजार लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी थी। इसके अलावा लाखों कर्मचारी और शहर के लोगों का भारी नुकसान सहना पड़ा था। रोंगटे खड़े कर देने वाले इस हादसे पर अब ओटीटी प्लेटफॉर्म वेब सीरीज लेकर आ रहा है।
मंझे हुए कलाकार शामिल
'द रेलवे मेन' एक थ्रिलर सीरीज है, जिसमें उन हीरोज की कहानी दिखाई जाएगी, जिन्होंने अपनी जान दांव पर लगाकर भोपाल के लोगों की मदद की थी। सीरीज उन हीरोज की बात करती है, जिनके किस्से अनसुने रह गए। 'द रेलवे मेन' में केके मेनन, दिव्येंदु शर्मा, बाबिल खान और आर माधवन जैसे मंझे हुए कलाकार शामिल हैं।
Witness a tale of strength, resilience, and sacrifice of a few people on the night of a massive human tragedy. #TheRailwayMen - a four episode series inspired by true stories arrives November 18, only on Netflix! pic.twitter.com/d5OBf7i8Ob
— Netflix India (@NetflixIndia) November 6, 2023