LOTR The Rings Of Power Trailer: विलेन डार्क लॉर्ड की पहली झलक आयी सामने, Lord Of The Rings का सौरोन है इसका चेला
The Rings Of Power Trailer वेब सीरीज में लॉर्ड ऑफ द रिंग्स फिल्मों से पहले के घटनाक्रम दिखाये जाएंगे। इस सीरीज में रिंग्स के बनने की कहानी दिखायी जाएगी। फिल्मों की कहानी इन रिंग्स को नष्ट करने पर आधारित थी।
By Manoj VashisthEdited By: Updated: Sat, 23 Jul 2022 02:07 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Lord Of The Rings-The Rings Of Power Trailer: अमेजन प्राइम वीडियो की बहुप्रतीक्षित फैंटेसी वेब सीरीज द रिंग्स ऑफ पॉवर का शनिवार को नया ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसमें सीरीज से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां सामने आयी हैं। साल 2022 की मोस्ट अवेटेड सीरीजों में शामिल फैंटेसी सीरीज की रिलीज डेट जैसे-जैसे करीब आ रही है, इसको लेकर दर्शकों की बेचैनी बढ़ती जा रही है। फिल्म से जुड़े पोस्टर्स और ट्रेलर्स इस बेचैनी को और बढ़ा रहे हैं। नये ट्रेलर में सीरीज के विलेन डार्क लॉर्ड (Dark Lord) की पहली झलक दिखायी गयी है।
जो दर्शक लॉर्ड ऑफ द रिंग्स फिल्मों से परिचित हैं, वो जानते होंगे कि फिल्मों में सौरोन (Sauron) डार्क लॉर्ड के लिए काम करता है। दरअसल, डार्क लॉर्ड ही सौरोन का गुरु भी है। दूसरा ट्रेलर शुक्रवार को सैन डिएगो में हुई कॉमिकॉन में रिलीज किया गया। वेब सीरीज के सेशन को लॉर्ड ऑफ द रिंग्स के सबसे बड़े फैन स्टीफन कोलबर्ट ने मॉडरेट किया था।
LOTR से पहले कालखंड में सेट है कहानी
View this post on Instagram
डार्क लॉर्ड की पहली झलक
द रिंग्स ऑफ पॉवर की कहानी लॉर्ड ऑफ द रिंग्स फिल्मों की घटनाओं से पहले की है। इस सीरीज में ताकतवर रिंग्स के बनने की घटनाओं को दिखाया जाएगा, जिन्हें नष्ट करने की मुहिम लॉर्ड ऑफ द रिंग्स फिल्मों में चली थी।पिछले हफ्ते जारी किये गये टीजर में मिडिल अर्थ के वाशिंदों के बारे में जानकारी दी गयी थी, जबकि ट्रेलर में सीरीज के कथ्य और संरचना पर अधिक जोर दिया गया है।
View this post on Instagram
पहली तस्वीर में गैरड्रिएल को दिखाया जाता है, जो हेलमेट्स के ढेर के बीच खड़ा है। यह दृश्य उस भीषण लड़ाई के बारे में बता रहा है, जो बुराई को इस धरती से खत्म करने के लिए लड़ी गयी है। मोरगोथ मिडिल अर्थ का पहला डार्क लॉर्ड और सौरोन का गुरु है।
View this post on Instagram
मिडिल अर्थ की खुशियों का दुश्मन सौरोन
मिडिल अर्थ के लोग अपनी जिंदगी से खुश हैं, मगर सौरोन वापस कंट्रोल लेने की कोशिशों में जुटा है। हालांकि, अभी इस किरदार को निभाने वाले कलाकार का खुलासा ट्रेलर में नहीं किया गया है। द रिंग्स ऑफ पॉवर शो का निर्देशन जेए बायोना, वेन चे इप और शैरोले ब्रैंडस्ट्रॉम ने किया है।
View this post on Instagram
इस सीरीज के कुल पांच सीजन आएंगे। पहला सीजन बनकर तैयार है और 2 सितम्बर को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा। दूसरे सीजन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। द रिंग्स ऑफ पॉवर प्राइम की सबसे महंगी सीरीजों में शामिल है।