Move to Jagran APP

Paatal Lok: अमेज़न प्राइम की सीरीज़ 'पाताल लोक' के ये तीन किरदार दिख रहे हैं रोचक, बने सकते हैं देखने की वजह

Paatal Lok इसके ट्रेलर को देखकर भी इंटेस सी फीलिंग आ रही है। इस सीरीज़ के तीन ऐसे किरदार हैं जो ट्रेलर में देखने में काफी रोचक लग रहे हैं। आइए जानते हैं...

By Rajat SinghEdited By: Updated: Thu, 14 May 2020 09:21 PM (IST)
Hero Image
Paatal Lok: अमेज़न प्राइम की सीरीज़ 'पाताल लोक' के ये तीन किरदार दिख रहे हैं रोचक, बने सकते हैं देखने की वजह
 नई दिल्ली,जेएनएन। Paatal Lok: अमेज़न प्राइम वीडियो पर अनुष्का शर्मा की वेब सीरीज़ 'पाताल लोक' रिलीज़ होने को तैयार है। शुक्रवार यानी 15 मई को वेब सीरीज़ स्ट्रीम होगी। वेब सीरीज़ का ट्रेलर देखकर 'सेक्रेड गेम्स' और 'मिर्ज़ापुर'  झलक मिल रही है। इसके ट्रेलर को देखकर भी इंटेस-सी फीलिंग आ रही है। इस सीरीज़ के तीन ऐसे किरदार हैं, जो ट्रेलर में देखने में काफी रोचक लग रहे हैं। ये इसको देखने की वजह भी हो सकते हैं। आइए जानते हैं...

हाथीराम चौधरी- दिल्ली के आउटर जमुनापार थान के इंस्पेक्ट हैं हाथी राम चौधरी। उनके हिस्से पहली बार कोई बड़ा केस आया है। उन्हें अपने परिवार और ऑफ़िसर दोनों के सामने साबित करना है कि वह इसे संभाल सकते हैं। अब देखना है कि वह किस स्तर तक सफल हो पाते हैं। इस किरदार को जयदीप अहलावत निभा रहे हैं। वह इससे पहले गैंग्स ऑफ़ वासेपुर और कमाडों जैसी फ़िल्मों में अपनी एक्टिंग का नामूना दिखा चुके हैं। 

संजीव मेहरा- संजीव मेहरा मीडिया टाईकून है। वह प्राइम टाइम का एंकर है, जो देश के मुद्दे को तय करता है। लेकिन एक दिन ऐसा आत है, जब वह खुद ख़बर बन जाता है। वह इससे बचना चाहता है। संजीव मेहरा का किरदार नीरज कबि निभा रहे हैं। नीरज इससे पहले हाल ही में नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज़ ताज महल में नज़र आए थे। वहां, उनकी काम को क्रिटिक्स ने खूब सराहा था। 

हतौड़ा त्यागी- हतौड़ त्यागी सबसे रोचक किरदार लग रहा है। इसकी ख़ास बात है कि यह हथौड़े से लोगों की जान ले लेता है। इसका केस ही हाथीराम चौधरी के हिस्से आया है। अब यह खतरनाक ख़ूनी क्या गुल खिलता है, यह जानने के लिए वेब सीरीज़ देखनी होगी। त्यागी का किरदार अभिषेक बनर्जी ने निभाया है। अभिषेक इससे पहले कई वेब सीरीज़ का हिस्सा रह चुके हैं। उन्हें असली पहचान मिर्ज़ापुर में मिला। इसमें उन्होंने कुछ ऐसा ही किरदार निभाया है।