Top 10 OTT Movies: सिनेमाघरों में फ्लॉप रहीं फिल्में ओटीटी पर हो गयीं सुपरहिट, टॉप 10 में शामिल 'फराज'
Top 10 OTT Movies Netflix फराज का निर्देशन हंसल मेहता ने किया है। ट्विटर पर कई यूजर्स ने फिल्म को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। फराज फरवरी में रिलीज हुई थी और दर्शकों को खींचने में विफल रही थी।
By Manoj VashisthEdited By: Manoj VashisthUpdated: Wed, 05 Apr 2023 06:13 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। कुछ फिल्में ऐसी होती हैं, जो सिनेमाघरों में फ्लॉप रहती हैं, मगर जब ओटीटी पर पहुंचती हैं तो हिट हो जाती हैं। हंसल मेहता की 'फराज' और अनुराग कश्यप की 'आलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत' ऐसी ही फिल्में हैं, जो थिएटर्स में सफल नहीं हो सकीं, मगर ओटीटी पर ट्रेंड कर रही हैं और टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट में शामिल हैं।
दोनों फिल्में पिछले हफ्ते नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की गयी थीं। 'फराज' जहां पहले पायदान पर चल रही है, वहीं 'आलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत' पांचवें स्थान पर है।
जहान का डेब्यू 'फराज'
'फराज' से शशि कपूर के पोते जहान कपूर ने डेब्यू किया है, जबकि परेश रावल के बेटे आदित्य रावल ने पैरेलल लीड रोल निभाया है। कहानी बांग्लादेश के एक कैफे में हुए आतंकी हमले की घटना पर आधारित है।आदित्य, आतंकी के किरदार में हैं, जबकि जहान एक नौजवान के रोल में हैं, जो आतंकियों के खिलाफ खड़ा होता है। फिल्म में जूही बब्बर, आमिर अली, सचिन लालवानी, पलक लालवानी और रेशम साहनी ने अहम किरदार निभाये हैं। यह फिल्म 3 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
'आरमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत' भी 3 फरवरी को ही रिलीज हुई थी। इस फिल्म में करण मेहता, अलाया एफ ने लीड रोल निभाये थे, जबकि विक्की कौशल मेहमान भूमिका में थे।