Turkish Drama on OTT: ओटोमन साम्राज्य से रोमांटिक स्टोरी तक, हिंदी में मौजूद तुर्किये के ये शो हैं बेहद शानदार
डिजिटल प्लेटफॉर्म ओटीटी पर हिंदी इंग्लिश बंगाली दक्षिण भाषी के कई शो हर हफ्ते रिलीज होते रहते हैं। लेकिन अगर आप इन सबसे अलग कुछ देखना चाहते हैं तो तुर्किये के कुछ शो आपको अपनी वॉचलिस्ट में शामिल करना चाहिए । ओटीटी पर रोमांस से लेकर एक्शन और ड्रामे से भरपूर कई तरह के बेस्ट तुर्किये शो अवेलेबल हैं ।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Hindi Dubbed Turkish Shows on OTT: ओटीटी प्लेटफॉर्म पिछले कुछ समय में काफी ग्रो कर गया है। अब वह दिन गए, जब एंटरटेनमेंट का माध्यम लोगों के लिए सिर्फ टीवी हुआ करता था। ओटीटी पर अब कई तरह के कंटेंट से भरपूर शो रिलीज होते हैं, जिनमें अलग-अलग भाषा और जॉनर की कहानियां अवेलेबल हैं।
ओटीटी पर मौजूद कई तरह के शो में टर्किश शो भी काफी पॉपुलर हैं। अगर गौर करें, तो पिछले कुछ वर्षों में तुर्किये शो का काफी चलन देखने को मिला है। इंटेंस, रोमांटिक, एक्शन, थ्रिलर कॉन्सेप्ट से भरपूर ओटीटी पर तुर्किये के कई शो मौजूद हैं, जिनका अगर एक एपिसोड देख लिया, तो आगे की कहानी जानने की इच्छा खुद-ब-खुद तेज हो जाएगी।
हिंदी में देखें तुर्किये के ये शो
इंटेंस और डायनमिक स्टोरीलाइन से भरपूर ओटीटी पर तुर्किये के शो में 'मेरा सुल्तान', 'माय होम माय डेस्टिनी' सहित कई शो अवेलेबल हैं। यह सभी शो पूरी तरह से हिंदी में डब न होकर उर्दू शब्दों में भी डब किए गए हैं।मैग्निफिसेंट सेंचुरी
मैग्निफिसेंट सेंचुरी को तुर्किये की बेस्ट सीरीज में से एक माना जाता है। यह 16वीं शताब्दी में ओटोमन साम्राज्य और ईसाई यूरोप के बीच तनाव और युद्ध की कहानी है। हिंदी में यह शो 'मेरा सुल्तान' के नाम से है। इस कहानी में सुल्तान सुलेमान का साम्राज्य, हुर्रेम सुल्तान से मोहब्बत, परिवार और जंग में राजनीति जैसी चीजें दिखाई गई हैं। खास बात यह है कि यह शो पूरी तरह से फिक्शनल नहीं है।
कहां देखें- यूट्यूब और एप्पल टीवी