UP 65 Web Series Trailer: आइआइटी, घाट और बनारस का बेपरवाह मिजाज, रिलीज हुआ यूपी 65 का ट्रेलर
UP 65 Web Series Trailer सीरीज की कहानी इंजीनियरिंग कॉलेज के स्टूडेंट्स को केंद्र में रखकर दिखायी गयी है। उनकी जिंदगी के विभिन्न रंगों को इसमें समेटा गया है। जिस पटल पर कहानी कही गयी है वो नया नहीं है मगर ट्रीटमेंट इसे नया बना सकता है।
By Manoj VashisthEdited By: Manoj VashisthUpdated: Fri, 02 Jun 2023 07:52 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। उत्तर प्रदेश की पृष्ठभूमि पर दर्जनों वेब सीरीज मौजूद हैं। कभी अपराध तो कभी यूपी की राजनीति और कभी मिडिल क्लास फैमिली की बैकग्राउंड पर कहानियां गढ़ी गयी हैं। इस लिस्ट में अब एक और वेब सीरीज दाखिल हो गयी है- 'यूपी 65'।
उत्तर प्रदेश की धड़कनें गिनने वाले इस नम्बर से समझ गये होंगे कि कहानी कहां की है? कहानी पर बात करने से पहले सीरीज के बारे में बता दें कि इसका निर्माण जियो स्टूडियोज ने किया है और ये इसी नाम से आये एक नॉवल पर आधारित है।
कैसा है 'यूपी 65' का ट्रेलर?
शुक्रवार को सीरीज का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया। 'यूपी 65' इंजीनियरिंग कॉलेज की लाइफ दो दिखाती है। कहानी बनारस में 'इंडोस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी' में स्थापित की गयी है, जो 'इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी' की तर्ज पर है।ट्रेलर की शुरुआत आइआइटी से होती है। इंजीनियरिंग कॉलेज का माहौल, यार-दोस्तों की मस्ती, खिंचाई से होते हुए कहानी रोमांस और ब्रेकअप तक पहुंची है। कॉलेज लाइफ तमाम वेब सीरीज में पहले भी दिखायी जा चुकी है। अब यह रिलीज के बाद ही पता चलेगा कि 'यूपी 65' दूसरों से कैसे अलग है।
किसने लिखा है यूपी 65 नॉवल?
यूपी 65 का लेखन निखिल सचान ने किया है। निखिल सीरीज को लेकर कहते हैं-
यूपी 65 वेब सीरीज की सूरत में दर्शकों के व्यापक वर्ग तक पहुंचेगी, इसको लेकर मैं रोमांचित हूं। उम्मीद है कि शो को भी वही प्यार मिलेगा जो किताब को मिला है। मुझे यकीन है कि यह शो हम सभी को हमारे कॉलेज के दिनों में वापस ले जाएगा और हमें अपने जीवन के सबसे अच्छे दिनों को फिर से याद कर जीने में मदद करेगा।