Upcoming Movie On Netflix: बैले डांसर की रियल कहानी दिखाएगी नेटफ्लिक्स की अपकमिंग ओरिजनल फ़िल्म
Upcoming Movie On Netflix नेटफ्लिक्स कई इस नई फ़िल्म में मुंबई के दो बैले डांसर आमिरुद्दीन शाह और मनीश चौहान की असल जीवन पर आधारित है। फ़िल्म 21 फरवरी को रिलीज़ होगी।
By Rajat SinghEdited By: Updated: Thu, 20 Feb 2020 06:07 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। नेटफ्लिक्स की ओरिजिनल फ़िल्म 'ये बैले' 21 फरवरी को एक साथ पूरी दुनिया में स्ट्रीम की जाएगी। इस फ़िल्म को सोनी तारापुरवाले ने बनाया है। सोनी इससे पहले 'सलाम बॉम्बे' और 'द नेमसेक' जैसी फ़िल्में बना चुकी हैं। अब वह 'ये बैले' के जरिए मुंबई की कहानी दिखा रही हैं। यह नेटफ्लिक्स का दूसरा प्रोजेक्ट हैं, जो फरवरी में रिलीज़ होगा। इससे पहले टीपिंग फ़िल्म की वेब सीरीज़ 'ताजमहल 1989' भी इसी महीने रिलीज़ हो चुकी है।
नेटफ्लिक्स की इस नई फ़िल्म में मुंबई के दो बैले डांसर आमिरुद्दीन शाह और मनीष चौहान की असल जीवन की कहानी दिखाई गई है। मुंबई में रहने वाले दोनों ही डांसर्स को अमेरिका की बैले डांस इंस्टीट्यूट में स्कॉलरशिप मिलती है। सोनी की आने वाली फ़िल्म में इन्हीं दोनों डांसर के इस मुकाम तक पहुंचने की कहानी दिखाई जाएगी।
फ़िल्म का ट्रेलर 10 फरवरी को रिलीज़ कर दिया गया है। इसे देखकर लगता है कि दोनों ही बैले डांसर्स को भारत में इस मुकाम को हासिल करने में कितनी मेहनत लगती है। इसमें दिखा गया है कि डांस को लेकर ना सिर्फ समाज, बल्कि परिवार भी सपोर्ट नहीं करता। साल 2016 में इंडिया टुडे को दिए गए एक इंटरव्यू में मनीष ने कहा था, 'भारत में लोगों को बैले और बैली में अंतर ही नहीं पता है। लोग सोचते हैं कि हम लड़कियों वाला डांस करते हैं।'🕺💃🕺💃🕺💃🕺💃🕺💃 https://t.co/FVSK4ofIre" rel="nofollow
— Netflix India (@NetflixIndia) February 20, 2020
सोनी इस फ़िल्म को लेकर कहती हैं कि वह कोई सल्म की कहानी नहीं दिखा रही हैं। बच्चे आर्थिक रुप से कमजोर हैं, लेकिन आप इन्हें सल्म ब्वॉय नहीं कहे सकते हैं। कहानी किसी सल्म की नहीं है, बल्कि ऐसे दो लड़कों की है, जो कम अनुभव के बाद भी अपनी फ़िल्ड में एक स्थान हासिल करते हैं। फ़िल्म में मनीष के किरदार ख़ुद उन्होंने ही निभाया है। वहीं, आमिर का किरदार आचिंत बोस निभा रहे हैं।
(Inputs- PTI)