Move to Jagran APP

Upcoming Web Series & Films: राधे श्याम, दसवीं, माई... अप्रैल में OTT प्लेटफॉर्म्स पर आ रहीं ये धांसू फिल्में और वेब सीरीज, पूरी लिस्ट

Upcoming Web Series Films In April अप्रैल में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर हफ्ते कोई बेहतरीन फिल्म या वेब सीरीज आ रही है। हम यहां पूरे महीने की लिस्ट दे रहे हैं और बता रहे हैं कि किस प्लेटफॉर्म पर क्या आ रहा है। पढ़ें यह स्टोरी-

By Manoj VashisthEdited By: Updated: Fri, 01 Apr 2022 07:11 AM (IST)
Hero Image
Upcoming Web Series And Films In April. Photo- Instagram
नई दिल्ली, जेएनएन। अप्रैल में जहां सिनेमाघरों में केजीएफ चैप्टर 2, हीरोपंती 2, रनवे 34 और जरसी जैसी एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज हो रही हैं, वहीं ओटीटी स्पेस में भी कई चर्चित बॉलीवुड, हॉलीवुड फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर इस महीने रिलीज होंगी। आइए, आपको बताते हैं अप्रैल में किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर क्या आ रहा है- 

1 अप्रैल

  • डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्पोर्ट्स फिल्म कौन प्रवीन ताम्बे? आ रही है। यह आईपीएल खिलाड़ी प्रवीन ताम्बे की बायोपिक फिल्म है, जिसमें श्रेयस तलपड़े शीर्षक भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन जयप्रद देसाई ने किया है।
  • अमेजन प्राइम वीडियो पर राधे श्याम तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज हो रही है। प्रभास और पूजा हेगड़े की यह फिल्म इसी साल 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और 21 दिन बाद ही प्राइम पर आ रही है। हालांकि, हिंदी के दर्शकों को फिल्म के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा।
7 अप्रैल

  • सोनी लिव पर बेहद चर्चित वेब सीरीज गुल्लक का तीसरा सीजन स्ट्रीम किया जाएगा। इस बार मिश्रा फैमिली नये मजेदार सफर पर निकलेगी। गुल्लक बेहद लोकप्रिय सीरीज है, जिसका पहला सीजन 2019 में आया था। सीरीज में गीतांजलि कुलकर्णी, जमील खान और हर्ष मायर मुख्य भूमिकाओं में नजर आते हैं। 

View this post on Instagram

A post shared by SonyLIV (@sonylivindia)

  • नेटफ्लिक्स पर अभिषेक बच्चन, यामी गौतम और निमरत कौर स्टारर दसवीं रिलीज होगी। इस फिल्म में अभिषेक एक जाट नेता के रोल में हैं, जिसे जेल हो जाती है और जेल से ही वो दसवीं पास करने का बीड़ा उठाता है। यामी जेल अधिकारी के रोल में हैं, जिनके चैलेंज पर अभिषेक का किरदार यह कदम उठाता है। निमरत, अभिषेक की पत्नी के रोल में हैं।
8 अप्रैल

  • जी5 पर अभय का तीसरा सीजन स्ट्रीम किया जाएगा। अभय एक क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज है, जिसका निर्देशन केन घोष करते हैं और कुणाल खेमू पुलिस ऑफिसर अभय प्रताप सिंह के किरदार में वापसी कर रहे हैं। तीसरे सीजन में तनुज विरवानी, दिव्या अग्रवाल, विजय राज और राहुल देव के अलावा आशा नेगी और निधि सिंह अहम किरदारों में नजर आएंगे। यह सीजन हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु में भी स्ट्रीम किया जा रहा है। 

View this post on Instagram

A post shared by ZEE5 (@zee5)

  • डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर अंग्रेजी स्पाई फिल्म द किंग्समैन आ रही है। यह फिल्म हिंदी में भी आएगी। द किंग्स मैन 2021 में सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। वही, प्राइम वीडियो पर अंग्रेजी फिल्म ऑल द ओल्ड नाइव्स आएगी। इस फिल्म में क्रिस पाइन, थंडिवे न्यूटन मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह दो स्पाई एजेंटों के बीच खींचतान की कहानी है।
  • अमेजन मिनी टीवी इस बार क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज मर्डर इन एगोंडा लेकर आ रहा है। यह 5 एपिसोड्स की सीरीज है, जिसके पहले दो एपिसोड्स 8 अप्रैल को प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिये जाएंगे। इसके बाद हर शुक्रवार को नया एपिसोड आएगा। सीरीज में श्रिया पिलगांवकर, आसिफ खान, कुब्रा सैत और लिलेट दुबे मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसका निर्देशन विक्रम राय ने किया है, जबकि निर्माता अरे स्टूडियो है।

View this post on Instagram

A post shared by amazon miniTV (@minitvonamazon)

सीरीज की कहानी गोवा में स्थित एक प्रतिष्ठित परिवार में कत्ल पर आधारित है, जिसकी जांच डिटेक्टिव सरला सालेलकर के हवाले की गयी है। सरला कत्ल की वारदात के आस-पास की घटनाओं को नये सिरे से देखती है। सीरीज में मिस्ट्री और सस्पेंस का तड़का लगाया है।

14 अप्रैल

  • सोनी लिव पर कन्नड़ सिनेमा की फिल्म जेम्स रिलीज होगी। यह कन्नड़ स्टार पुनीत राजकुमार की आखिरी फिल्म है। पिछले साल उनका निधन हो हया था। फिल्म में प्रिया आनंद फीमेल लीड रोल में हैं। चेतन कुमार ने इसे निर्देशित किया है। फिल्म कन्नड़ के अलावा तेलुगु, तमिल, मलयालम और हिंदी में भी स्ट्रीम की जाएगी। 

View this post on Instagram

A post shared by SonyLIV (@sonylivindia)

  • एमएक्स प्लेयर पर दहनम सीरीज आ रही है, जिसका निर्माण राम गोपाल वर्मा ने किया है। इस एक्शन-थ्रिलर सीरीज की कहानी एक बेटे द्वारा अपने पिता की हत्या के बदले पर आधारित है। सात एपिसोड्स की सीरीज का निर्देशन अगस्त्य मंजू ने किया है, जबकि ईशा कोप्पिकर, अभिषेर दुहन, नैना गांगुली, अश्वकांत शर्मा, पार्वती अरुण, सायाजी शिंदे, आशीष चौधरी और प्रदीप रावत अहम भूमिकाओं में दिखेंगे। इस तेलुगु शो को तमिल और हिंदी में भी डब करके रिलीज किया जा रहा है।
15 अप्रैल

  • नेटफ्लिक्स पर माई वेब सीरीज रिलीज होगी। यह क्राइम थ्रिलर सीरीज है, जिसमें साक्षी तंवर लीड रोल में हैं। साक्षी एक ऐसी मां का किरदार निभा रही हैं, जो अपनी बेटी के कातिलों की तलाश में है। इस क्रम में उसे धमकियां मिलती हैं, मगर वो अपना मिशन नहीं छोड़ती। सीरीज में वामिका गब्बी बेटी के रोल में हैं, जबकि राइमा सेन भी एक खास किरदार में दिखेंगी।

View this post on Instagram

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

  • डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर चर्चित अंग्रजी फिल्म डेथ ऑन द नाइल आ रही है। इस फिल्म में अली फजल मुख्य स्टार कास्ट का हिस्सा हैं। फिल्म में वो गैल गैडट, टॉम बेटमैन, रसेल ब्रांड, डॉन फ्रेंच, रोज लेस्ली, सोफी ओकोनेडो, जेनिफर सॉन्डर्स और लेटिटिया राइट जैसे कलाकारों के साथ दिखेंगे। फिल्म का निर्देशन केनेथ ब्रानघ ने किया है। यह फिल्म अगाथा क्रिस्टी के इसी नाम के क्लासिक उपन्यास पर बेस्ड है। डेथ ऑन द नाइल हिंदी में भी स्ट्रीम की जा रही है। फिल्म इसी साल फरवरी में सिनेमाघरों में आ चुकी है।
25 अप्रैल

View this post on Instagram

A post shared by Disney+ Hotstar (@disneyplushotstar)

डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्पेशल सीरीज अनुपमा- नमस्ते अमेरिका आ रही है। यह टीवी शो अनुपमा का स्पिन ऑफ शो है, जो सिर्फ ओटीटी पर आएगा। इस शो में अनुपमा की यात्रा का वो पन्ना खुलेगा, जो अभी तक बंद था। अनुपमा का किरदार रूपाली गांगुली निभाती हैं।