Move to Jagran APP

Friday OTT Releases: शुक्रवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर मचेगा घमासान, आ रही हैं इतनी वेब सीरीज और फिल्में

इस हफ्ते कई अहम वेब सीरीज आ रही हैं। कुछ के दूसरे सीजन रिलीज हो रही हैं। अजय देवगन भी इस हफ्ते रूद्र- द ऐज ऑफ डार्कनेस से ओटीटी स्पेस की दुनिया में अपनी पारी शुरू कर रहे हैं। इस सीरीज में राशि खन्ना भी हैं।

By Manoj VashisthEdited By: Updated: Thu, 03 Mar 2022 04:26 PM (IST)
Hero Image
Upcoming Web Series Films This FRIDAY. Photo- Instagram
नई दिल्ली, जेएनएन। चार मार्च को अमिताभ बच्चन की फिल्म झुंड सिनेमाघरों में पहुंच रही है। वहीं, ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी घमासान होने वाला है। कई दिलचस्प वेब सीरीज और फिल्में मार्च के पहले शुक्रवार को विभिन्न ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज के लिए तैयार हैं। चलिए, आपको विस्तार से बताते हैं, कहां क्या आ रहा है?

डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 4 मार्च को अजय देवगन की डेब्यू वेब सीरीज रूद्र- द ऐज ऑफ डार्कनेस रिलीज हो रही है। इस सीरीज का निर्देशन राजेश मापूसकर ने किया है, जबकि एशा देओल और राशि खन्ना फीमेल लीड रोल में हैं। राशि का भी यह हिंदी वेब सीरीज डेब्यू है। रूद्र में अजय एक अंडर कवर पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आने वाले हैं, जो मुंबई शहर में अलग-अलग तरह के अपराधों को सुलझाते हुए नजर आएगा। यह ब्रिटिश सीरीज लूथर का एडेप्टेशन है। सीरीज में अतुल कुलकर्णी और अश्विनी कालसेकर भी अहम किरदारों में दिखेंगे। 

View this post on Instagram

A post shared by Disney+ Hotstar (@disneyplushotstar)

जी5 पर सुतलियां वेब सीरीज रिलीज हो रही, जिसका निर्देशन श्री नारायण सिंह ने किया है। यह एक इमोशनल पारिवारिक ड्रामा है। सुतलियां एक ऐसे परिवार की कहानी है, जहां दिवाली से कुछ हफ्ते पहले बच्चे अपने पारिवारिक घर भोपाल लौटते हैं। उनकी मुलाकात कुछ सालों बाद होती है, इसलिए बदले हुए हालात में वो एक-दूसरे तालमेल बैठाने की कोशिश करते हैं। आयशा रजा चंदेल परिवार की विधवा मां के किरदार में हैं, जबकि शिव पंडित, विवान शाह और प्लाबिता बोरठाकुर भाई-बहनों का रोल निभा रहे हैं।

View this post on Instagram

A post shared by ZEE5 (@zee5)

सोनी लिव पर अनदेखी 2 रिलीज होगी। यह बेहद चर्चित वेब सीरीज अनदेखी का दूसरा सीजन सीजन है। इस बार अटवाल और उनके विरोधी पूरी ताकत के साथ बदला लेने के लिए लौट आये हैं। दूसरे सीजन का निर्देशन आशीष आर शुक्ला ने किया है, जबकि निर्माता अप्लॉज एंटरटेनमेंट और बनिजय एशिया हैं। सीरीज में आंचल सिंह, अपेक्षा पोरवाल, सूर्य शर्मा, दिब्येंदु भट्टाचार्य मुख्य किरदारों में दिखेंगे। 

View this post on Instagram

A post shared by SonyLIV (@sonylivindia)

नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो के बाद अब लायंसगेट प्ले भी भारतीय कंटेंट स्पेस में अपनी पैठ बढ़ा रहा है। प्लेटफॉर्म दूसरी ओरिजिनल वेब सीरीज जुगाड़िस्तान लेकर आ रहा है, जो 4 मार्च को रिलीज हो रही है। इस सीरीज में सुमित व्यास, अहसास चन्ना, परमब्रत चटर्जी, अर्जुन माथुर मुख्य किरदारों में दिखेंगे। निर्देशन आकर्ष और आधार खुराना का है।

View this post on Instagram

A post shared by Lionsgate Play (@lionsgateplayin)

एमएक्स प्लेयर पर वांडरलस्ट सीरीज के सारे एपिसोड्स स्ट्रीम कर दिये जाएंगे। यह एक ट्रैवल शो है, जिसमें रूबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला अबू धाबी की अलग-अलग लोकेशंस की सैर करते नजर आएंगे और दर्शकों को इसकी झलक दिखाएंगे।

View this post on Instagram

A post shared by MX Player (@mxplayer)

प्राइम वीडियो पर जेम्स बॉन्ड सीरीज की फिल्म नो टाइम टू डाई स्ट्रीम हो जाएगी। डैनियल क्रेग की यह आखिरी बॉन्ड फिल्म पिछले साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब प्राइम पर आ रही है। बॉन्ड सीरीज की यह 25वीं फिल्म है और इसके साथ ही डैनियल ने बॉन्ड को अलविदा कह दिया है। नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज पीसेज ऑफ हर का पहला सीजन स्ट्रीम किया जा रहा है। यह थ्रिलर सीरीज है, जो इसी नाम से आये नॉवल पर आधारित है। सीरीज में टोनी कोलेट और बेला हीथकोटे मुख्य भूमिकाओं में हैं।