Move to Jagran APP

Upcoming Web Series In August: क्राइम, कॉमेडी से लेकर इमोशन-एक्शन, अगस्त में ये वेब सीरीज खूब करेंगी मनोरंजन

Upcoming Web Series In August 2023 अगस्त में ओटीटी पर कई जबरदस्त वेब सीरीज आ रही हैं। इनमें सुष्मिता सेन की ताली और राज एंड डीके की गंस एंड गुलाब्स भी शामिल हैं। ताली में सुष्मिता बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आने वाली हैं वहीं गंस एंड गुलाब्स में राजकुमार राव अलग तेवर दिखाते हुए नजर आएंगे। अगस्त की पूरी लिस्ट।

By Manoj VashisthEdited By: Manoj VashisthPublished: Mon, 31 Jul 2023 06:07 PM (IST)Updated: Mon, 31 Jul 2023 06:07 PM (IST)
Upcoming Web Series In August 2023. Photo- Instagram

नई दिल्ली, जेएनएन। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर अगस्त में दिलचस्प कंटेंट आ रहा है। इस महीने कई ऐसी वेब सीरीज रिलीज के लिए तैयार हैं, जिनमें मजेदार कहानियां होने की उम्मीद है। इन सीरीज के कलाकारों और निर्देशकों के मद्देनजर तो यही कहा जा सकता है। कुछ डॉक्युसीरीज भी अगस्त में आएंगी।

चूना (Choona)

  • रिलीज डेट- 3 अगस्त
  • प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स

इस वेब सीरीज के जरिए एक बार फिर जिमी शेरगिल अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतेंगे। जिमी नेता के किरदार में नजर आने वाले हैं। पुष्पेंद्र नाथ मिश्रा द्वारा निर्देशित इस सीरीज की कहानी एक नेता पर आधारित है।

द हंट फार वीरप्पन (The Hunt For Veerappan)

  • रिलीज डेट- 4 अगस्त
  • प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स

नेटफ्लिक्स पिछले कुछ समय से एक के बाद एक क्राइम डॉक्यु सीरीज रिलीज कर रहा हैं। इसी क्रम में अब कुख्यात चंदन तस्कर वीरप्पन पर एक डॉक्यु सीरीज ला रहा है। लगभग 30 सालों तक वीरप्पन का खौफ कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में रहा। इस डॉक्यु सीरीज में आपको वीरप्पन से जुड़े कई अनसुने किस्से सुनने को मिलेंगे। 

दया

  • रिलीज डेट- 4 अगस्त
  • प्लेटफॉर्म- डिज्नी प्लस हॉटस्टार

इस तेलुगु सीरीज में जेडी चक्रवर्ती, राम्या नामबीसन और ईशा रेब्बा मुख्य भूमिकाओं में हैं। ट्रेलर की शुरुआत ‘कविता नायडू’ नाम की एक रिपोर्टर की मिसिंग रिपोर्ट से शुरू होती है। फिर आगे चलकर ‘दया’ (जेडी चक्रवर्ती) एक फ्रीजर वैन ड्राइवर को रिपोर्टर की लाश उसकी वैन में मिलती है। यहीं से ‘दया’ की जिंदगी एक अलग मोड़ ले लेती है।

ओनली मर्डर्स इन द बिल्डिंग सीजन-3

(Only Murders In The Building Season 3)

  • रिलीज डेट- 8 अगस्त
  • प्लेटफॉर्म- डिज्नी प्लस हॉटस्टार
  • एपिसोड्स- 10
  • भाषा- अंग्रेजी
  • कलाकार- स्टीव मार्टिन, मार्टिन शॉर्ट, सेलेना गोमेज

ब्रॉडवे शो के दौरान हुए कत्ल की जांच चार्ल्स, ओलिवर और मैबल कर रहे हैं। बेन ग्लेनोरी की मौत से उसका ब्रॉडवे डेब्यू नहीं हो पाता। 

द जेंगाबुरु कर्स (The Jengaburu Curse)

  • रिलीज डेट- 9 अगस्त
  • प्लेटफॉर्म- सोनी-लिव

यह भारत की पहली क्लि-फाई सीरीज़ है। निर्देशक नील माधब पांडा ने इस सीरीज में एक ऐसी काल्पनिक कहानी दिखाने की कोशिश की है जो जलवायु परिवर्तन की पृष्ठभूमि पर बनी है। कहानी शुरू होती है प्रिया से, जो लंदन में काम करती है। प्रिया के पिता रहस्यमय तरीके से लापता हो जाते हैं। ऐसे में प्रिया उन्हें ढूंढने की कोशिश करती है. इस दौरान प्रिया के साथ कई अजीब चीजें होती हैं। यह वेब सीरीज 9 अगस्त को सोनी लिव पर रिलीज होगी।

मेड इन हेवन 2 (Made In Heaven Season 2)

शोभिता धूलिपाला और अर्जुन माथुर की मोस्ट अवेटेडसीरीज़ मेड इन हेवन का दूसरा पार्ट 10 अगस्त को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज होने के लिए तैयार है। इसकी कहानी दो वेडिंग प्लानर्स के इर्द-गिर्द घूमती है। इसका निर्देशन रीमा कागती और जोया अख्तर ने किया है।

कमांडो (Commando)

  • रिलीज डेट- 11 अगस्त
  • प्लेटफॉर्म- डिज्नी प्लस हॉटस्टार

विपुल अमृतलाल शाह निर्देशित एक्शन सीरीज में नये एजेंटों, नये खतरों और नये मिशन से मुलाकात होगी। शो में प्रेम, अदा शर्मा, वैभव तत्ववादी, श्रेया सिंह चौधरी, अमित तिग्मांशु धूलिया आदि अहम किरदारों में नजर आएंगे।

द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड

(The Kashmir Files Unreported)

  • रिलीज डेट- 11 अगस्त

  • प्लेटफॉर्म- जी5

पिछले साल द कश्मीर फाइल्स जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले विवेक अग्निहोत्री अब इसकी नॉन-फिक्शन सीरीज लेकर आ रहे हैं। कश्मीरी पंडितों के नरसंहार का दुख पर्दे पर लाने वाली द कश्मीर फाइल्स की यह सीरीज अब लोगों को उन घटनाओं की और गहरी काली सच्चाई दिखाने के लिए तैयार है। द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड को 11 अगस्त को जी 5 पर रिलाज किया जाएगा।

ताली (Taali)

  • रिलीज डेट- 15 अगस्त
  • प्लेटफॉर्म- जिओ सिनेमा

सुष्मिता सेन स्टारर वेब सीरीज ताली 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होगी। यह सीरीज जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगी। इसमें ट्रांसजेंडर गौरी सावंत की कहानी है, जिन्होंने ट्रांसजेंडर को तीसरा जेंडर मानने के लिए लड़ाई लड़ी थी।

रवि जाधव इसके डायरेक्टर हैं और 'ताली' की कहानी क्षितिज पटवर्धन ने लिखी है। सुष्मिता सेन को जल्द ही 'आर्या' के तीसरे सीजन 'आर्या 3' में भी देखा जाएगा।

डेप वर्सेज हर्ड

  • रिलीज डेट- 16 अगस्त
  • प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स

यह जॉनी डेप और एम्बर हर्ड के बीच चले तलाक के हाइ प्रोफाइल और बेहद चर्चित मुकदमे पर बनी डॉक्यु सीरीज है, जिसमें इस केस से जुड़े रोमांचक लम्हे देखने को मिलेंगे।

गंस एंड गुलाब्स (Guns & Gulaabs)

  • रिलीज डेट- 18 अगस्त
  • प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स

बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर राजकुमार राव की सीरीज भी जल्द ही ओटीटी पर दस्तक देगी। द फैमिली मैन फेम राज एंड डीके की सीरीज गन्स एंड गुलाब में 90 के दशक को दिखाया गया है। यह एक एक्शन थ्रिलर सीरीज होगी जिसमें राजकुमार राव, दुलकर सलमान और आदर्श गौरव की तिकड़ी मुख्य भूमिका में है। ये सीरीज आप 18 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

एहसोका (Ahsoka- Season 1)

  • रिलीज डेट- 23 अगस्त
  • प्लेटफॉर्म- डिज्नी प्लस हॉटस्टार
  • एपिसोड्स- 8
  • भाषा- अंग्रेजी, हिंदी

एम्पायर के गिरने के बाद, एहसोका जेडाई योद्धा एहसोका टैनो को फॉलो करता है, जो गैलेक्सी के नये खतरे की पड़ताल कर रही है। 

रैग्नारोक सीजन 3


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.