Upcoming OTT Web Series & Movies: दसवीं, गुल्लक 3, अभय 3... इस हफ्ते आ रहीं ये फिल्में और वेब सीरीज, देखें पूरी लिस्ट
Upcoming Web Series Movies इस हफ्ते सिनेमाघरों में कोई नई फिल्म रिलीज नहीं हो रही है मगर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर नई फिल्मों और सीरीज का सफर रुकने वाला नहीं है। एक से बढ़कर सीरीज और फिल्में इस हफ्ते आ रही हैं।
By Manoj VashisthEdited By: Updated: Wed, 06 Apr 2022 12:39 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। सिनेमाघरों में इस वक्त आरआरआर और द कश्मीर फाइल्स की गूंज है, वहीं पिछले हफ्ते अटैक पार्ट-1 भी अपना दम दिखाने पहुंची है। इस हफ्ते 8 अप्रैल को सिनेमाघरों में कोई नई फिल्म रिलीज नहीं हो रही, मगर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर नई फिल्मों और वेब सीरीज रिलीज होने का सिलसिला जारी है। इस हफ्ते अभिषेक बच्चन से लेकर कुणाल खेमू तक ओटीटी पर लौट रहे हैं। चलिए, आपको बताते हैं कि किस प्लेटफॉर्म पर क्या आ रहा है-
6 अप्रैल को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर सुपर हीरो सीरीज मून नाइट का दूसरा एपिसोड रिलीज हो गया है। इसका पहला एपिसोड 30 मार्च को आया था। मारवल की इस सुपर हीरो सीरीज में ऑस्कर आइजाक शीर्षक किरदार में नजर आते हैं। वहीं, ईथन हॉक विलेन के किरदार में हैं।
7 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर दसवीं रिलीज हो गयी, जिसमें अभिषेक बच्चन, यामी गौतम और निमरत कौर लीड रोल्स में हैं। फिल्म का निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है। इस फिल्म में अभिषेक जाट नेता गंगा राम चौधरी के किरदार में हैं, जो जेल से दसवीं की परीक्षी पास करने की कोशिश में जुटता है। फिल्म में यामी गौतम जेलर के किरदार में हैं और निमरत कौर अभिषेक के किरदार की पत्नी बनी हैं। यह सोशल कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। ट्रेलर आने के बाद से अभिषेक को दसवीं के लिए काफी तारीफें मिल रही हैं।
View this post on Instagram
7 अप्रैल को सोनी लिव पर लोकप्रिय सीरीज गुल्लक का तीसरा सीजन गुल्लक 3 स्ट्रीम कर दिया गया है। इस बार कहानी आगे पढ़ेगी और मिश्रा फैमिली नये दिलचस्प सफर पर निकलेगी। गुल्लक का पहला सीजन 2019 में आया था। सीरीज में गीतांजलि कुलकर्णी, जमील खान और हर्ष मायर मुख्य भूमिकाओं में नजर आते हैं।
7 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर डॉक्टूमेंट्री फिल्म Return to Space आ गयी है। इस फिल्म के पीछे ऑस्कर विनर एलिजाबेथ शाय और जिम्मी चिन हैं। यह डॉक्यूमेंट्री स्पेसएक्स और एलन मस्क के स्पेस मिशन के बारे में है। डॉक्यूमेंट्री फिल्म में स्पेसएक्स प्राइवेट रॉकेट और स्पेसक्राफ्ट में नासा के एस्ट्रॉनाट्स की यात्रा दिखायी गयी है।
7 अप्रैल को अमेजन मिनी-टीवी पर शॉर्ट फिल्म 'शेमलेस' रिलीज हो गयी है। यह एक तेज-रफ्तार डार्क कॉमेडी थ्रिलर है, जो कीथ गोम्स द्वारा निर्देशित और शबीना एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है। कहानी एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रवीण के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के बावजूद अपने घर पर अकेले रहता है। उसकी नीरस दिनचर्या एक डरावने पड़ाव पर आती है, जब उसका सामना भारती नाम की एक डिलीवरी गर्ल से होता है। फिल्म में हुसैन दलाल और शायोनी गुप्ता लीड रोल्स में हैं।
8 अप्रैल को जी5 पर अभय का तीसरा सीजन आ रहा है। इस क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज का निर्देशन केन घोष ने किया है। कुणाल खेमू पुलिस ऑफिसर अभय प्रताप सिंह के किरदार में वापसी कर रहे हैं। इस बार तनुज विरवानी, दिव्या अग्रवाल, विजय राज और राहुल देव के अलावा आशा नेगी और निधि सिंह अहम किरदारों में नजर आएंगे। यह सीजन हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु में भी स्ट्रीम किया जा रहा है।
8 अप्रैल को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर अंग्रेजी स्पाई फिल्म द किंग्समैन हिंदी में भी आएगी। द किंग्स मैन 2021 में सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। मैथ्यू वॉन निर्देशित फिल्म में जेमा आर्टरटन, राल्फ फिनेस, स्टैनली टुची जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं।
View this post on Instagram
8 अप्रैल को अमेजन मिनी टीवी क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज मर्डर इन एगोंडा के पहले दो एपिसोड्स स्ट्रीम कर दिये जाएंगे। इस वेब सीरीज के कुल 5 एपिसोड्स आने हैं। हर शुक्रवार को नया एपिसोड आएगा। सीरीज में श्रिया पिलगांवकर, आसिफ खान, कुब्रा सैत और लिलेट दुबे मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसका निर्देशन विक्रम राय ने किया है, जबकि निर्माता अरे स्टूडियो है। सीरीज की कहानी गोवा में स्थित एक प्रतिष्ठित परिवार में कत्ल पर आधारित है, जिसकी जांच डिटेक्टिव सरला सालेलकर के हवाले की गयी है। 8 अप्रैल को प्राइम वीडियो पर अंग्रेजी फिल्म ऑल द ओल्ड नाइव्स आएगी। इस फिल्म में क्रिस पाइन, थंडिवे न्यूटन मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह दो स्पाई एजेंटों के बीच खींचतान की कहानी है। 8 अप्रैल को लायंसगेट प्ले पर क्राइम ड्रामा क्रॉसिंग ओवर रिलीज हो रही है। इस फिल्म का निर्देशन वेन क्रैमर ने किया है। फिल्म की कहानी दूसरे देशों से आये कुछ ऐसे अवैध प्रवासियों के बारे में है, जो लॉस एंजेलिस में वैधता के लिए संघर्ष कर रहे हैं। फिल्म में हैरिसन फोर्ड, एशले जड और रे लियोटा मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह 2009 की फिल्म है।
View this post on Instagram