Vettaiyan OTT Release: थिएटर्स के बाद ओटीटी पर भी रहेगा 'वेट्टैयान' का कब्जा, कब और कहां होगी स्ट्रीम?
Vettaiyan OTT Release Date मौजूदा समय में निर्देशक टीजे झानेवल की एक्शन थ्रिलर वेट्टैयन सुर्खियों में बनी हुई है। बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह से ये मूवी शानदार प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ रही है उसकी तारीफ होनी तो बनती है। ऐसे में बात की जाए Rajinikanth की वेट्टैयन की ओटीटी रिलीज के बारे में तो आइए जानते हैं कि ये मूवी कब और कहां स्ट्रीम होगी।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Vettaiyan Online Release: सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर फिल्मों की रिलीज का ट्रेंड तेजी से आगे बढ़ रहा है। जिस तरह से थिएटर्स में मूवीज देखने के लिए ऑडियंस बेताब रहती है, ठीक उसी तरह ओटीटी रिलीज को लेकर भी उनमें जबरदस्त क्रेज नजर आता है। फिलहाल ऐसी ही कुछ एक्साइटमेंट रजनीकांत (Rajinikanth) स्टारर मूवी वेट्टैयन के लिए दर्शकों में बनी हुई है।
हर कोई ये जानना चाहता है कि बड़े पर्दे पर धूम मचाने वाली ये एक्शन थ्रिलर ओटीटी पर किसी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी। ऐसे में हम आपके लिए वेट्टैयन की ओटीटी रिलीज को लेकर इनसाइड डिटेल्स लेकर आए हैं और बताएंगे ऑनलाइन ये मूवी कब और कहां देखने को मिलेगी।
ओटीटी पर यहां आएगी वेट्टैयान
आज के दौर में देखा जाता है कि फिल्म की रिलीज से पहले उसके डिजिटल राइट्स बिक जाते हैं, जिसके आधार पर फिल्म के पोस्टर में उसके ओटीटी पार्टनर का नाम भी छपा हुआ नजर आता है। वेट्टैयन के मामले में भी कुछ ऐसा हुआ है और आपको फिल्म के पोस्टर पर मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो का नाम लिखा दे जाएगा।वेट्टैयान पोस्टर (फोटो क्रेडिट-LYCA/X)इससे ये साफ होता है कि सिनेमाघरों से उतरने के बाद ये फिल्म सीधा प्राइम वीडियो (Prime Video) पर ऑनलाइन स्ट्रीम की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स ने करीब 90 करोड़ की मोटी रकम में प्राइम वीडियो को फिल्म के डिजिटल राइट्स को बेचा है।
वेट्टैयान पोस्टर (फोटो क्रेडिट-LYCA/X)बता दें कि प्राइम वीडियो पर रजनीकांत और अमिताभ बच्चन की ये मूवी हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में देखने को मिलेगी। इसके अलावा इस मूवी में रितिका सिंह, फहाद फासिल और राणा दग्गुबाती जैसे कई कलाकार मौजूद हैं।
-
फिल्म- वेट्टैयन
-
स्टार कास्ट- रजनीकांत, अमिताभ बच्चन, रितिका सिंह, राणा दग्गुबाती, फहाद फासिल
-
निर्देशक- टी.जे. ज्ञानेवल
-
रिलीज- सिनेमाघर (10 अक्टूबर)
-
ओटीटी प्लेटफॉर्म- अमेजन प्राइम वीडियो