एक्शन डायरेक्टर शाम कौशल के बेटे विक्की ने करियर की शुरुआत छोटे-छोटे किरदार निभाकर की, मगर मसान में उनकी अदाकारी ने विक्की के लिए पूरा गेम पलट दिया। उनकी गिनती ऐसे यंग एक्टर्स में की जाने लगी, जो अभिनय कर सकते हैं।
संजू की कमर्शियल सक्सेस ने विक्की को भी फायदा पहुंचाया। इस फिल्म में उन्होंने संजय दत्त बने रणबीर कपूर के दोस्त का किरदार निभाया था। दोनों अब बॉक्स ऑफिस पर आमने-सामने होंगे। रणबीर की एनिमल पहली दिसम्बर को सैम बहादुर के साथ रिलीज हो रही है।
यह भी पढ़ें:
OTT Movies And Web Series- थिएटर्स में 'एनिमल' और 'सैम बहादुर' की टक्कर तो ओटीटी पर भी होगा जमकर बवाल
द ग्रेट इंडियन फैमिली
यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसे विजय कृष्ण आचार्य ने लिखा और डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में विक्की कौशल के साथ
मानुषी छिल्लर नजर आई थीं। दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था। यह फिल्म 22 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसमें विक्की ने भजन गायक का किरदार निभाया था। दर्शक इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म
अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते है।
जरा हटके जरा बचके
इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म में विक्की कौशल और सारा अली खान ने लीड रोल निभाये थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही। यह फिल्म
जिओ सिनेमा पर स्ट्रीम होने वाली है।
गोविंदा नाम मेरा
यह कॉमेडी थ्रिलर फिल्म है, जिसे शशांक खेतान ने लिखा और निर्देशित किया है। फिल्म में विक्की कौशल के साथ भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी मुख्य किरदारों में हैं। विक्की ने गोविंदा वाघमारे का किरदार निभाया है जो बैकअप डांसर के रूप में काम करता है, और कोरियोग्राफर बनना चाहता है। गोविंदा नाम मेरा फिल्म को आप
डिज्नी+ हॉटस्टार देख सकते है।
सरदार उधम
यह एक हिस्टोरिकल बायोपिक ड्रामा फिल्म है, जिसे शूजित सरकार ने डायरेक्ट किया है। फिल्म की कहानी पंजाब के स्वतंत्रता सेनानी उधम सिंह के जीवन पर आधारित है, जिसमें विक्की कौशल ने उनका किरदार निभाया है। सरदार उधम फिल्म ने इस साल नेशनल अवॉर्ड भी जीता था, जिसे ओटीटी प्लेटफॉर्म
अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।
उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक
साल 2019 में रिलीज हुई यह आर्मी एक्शन फिल्म है, जिसे आदित्य धर द्वारा लिखा और डायरेक्ट किया गया है। फिल्म की कहानी सर्जिकल स्ट्राइक के ऊपर है, जिसमें भारत के सैनिकों ने उस पार जाकर पाकिस्तानी आतंकवादियों के ऊपर कारवाई की थी। फिल्म में विक्की कौशल के अलावा यामी गौतम, परेश रावल, कीर्ति कुल्हरी और मोहित रैना ने अहम किरदार निभाये। इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म
जी5 पर देखा जा सकता है।
राजी
11 मई 2018 को रिलीज हुई यह एक जासूसी थ्रिलर फिल्म है, जिसे मेघना गुलजार ने निर्देशित किया था। फिल्म में विक्की कौशल के साथ आलिया भट्ट मुख्य किरदार में है। इस फिल्म में विक्की ने पाकिस्तानी आर्मी ऑफिसर का किरदार निभाया था। दर्शक फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म
अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
मनमर्जियां
14 सितंबर 2018 को रिलीज हुई यह रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसे अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में विक्की कौशल के साथ तापसी पन्नू और अभिषेक बच्चन मुख्य किरदारों में हैं। इस लव ट्रायंगल को
जिओ सिनेमा पर देखा जा सकता है।
संजू
2018 में आयी राजकुमार हिरानी निर्देशित संजू संजय दत्त की बायोपिक फिल्म है। संजय का किरदार रणबीर कपूर ने निभाया था। विक्की कौशल ने उनके दोस्त कमली की भूमिका निभाई थी। इस किरदार में विक्की को खूब पसंद किया गया था। यह फिल्म
डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उपलब्ध है।
रमन राघव 2.0
24 जून 2016 को रिलीज हुई यह साइको थ्रिलर फिल्म है, जिसे अनुराग कश्यप द्वारा लिखा और डायरेक्ट किया गया है। फिल्म में विक्की कौशल के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी और शोभिता धुलिपाला लीड भूमिका निभाते हुए नजर आते हैं। फिल्म में
विक्की कौशल ने पुलिस इंस्पेक्टर का किरदार अदा किया है, जो एक साइको किलर का पीछा करता है। रमन राघव 2.0 को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म
जी 5 पर देख सकते है।
मसान
नीरज घेवान निर्देशित यह फिल्म 2015 में आयी थी। विक्की ने फिल्म में डोम परिवार के सदस्य का रोल निभाया था, जो घाट पर शवों को जलाने का काम करते हैं। फिल्म में पंकज त्रिपाठी, संजय मिश्रा, श्वेता त्रिपाठी और ऋचा चड्ढा ने अहम भूमिकाएं निभाई थीं। मसान
नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है।यह भी पढ़ें:
OTT Movies And Web Series- थिएटर्स में 'एनिमल' और 'सैम बहादुर' की टक्कर तो ओटीटी पर भी होगा जमकर बवाल