Move to Jagran APP

OTT पर बड़ा धमाका करने जा रहे विपुल शाह, हिट फिल्म फ्रेंचाइजी 'कमांडो' पर बनाएंगे वेब सीरीज

Commando OTT Web Series कमांडो वेब सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आएगी। इस सीरीज के जरिए ओटीटी स्पेस में एक्शन जॉनर पर जोर दिया जाएगा। निर्माता-निर्देशक विपुल शाह ने कमांडो फिल्स सीरीज से विद्युत जाम्वाल को लॉन्च किया था।

By Manoj VashisthEdited By: Updated: Thu, 21 Jul 2022 01:18 PM (IST)
Hero Image
Vidyut Jammwal Hit Commando Franchise. Photo- Instagram
नई दिल्ली, जेएनएन। जाने-माने निर्माता निर्देशक ओटीटी स्पेस में एक बड़ा धमाका करने जा रहे हैं। विपुल अपनी हिट एक्शन फ्रेंचाइजी कमांडो को अब वेब सीरीज के रूप में बदलने जा रहे हैं। यह वेब सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम की जाएगी। भारतीय मनोरंजन इंडस्ट्री में यह पहली बार होगा, जब किसी फिल्म फ्रेंचाइजी को वेब सीरीज की सूरत में पेश किया जा रहा है। 

प्रोजेक्ट से जुड़े सूत्रों के अनुसार, नए शो के केंद्र में एक Para SF होगा। सीरीज में दर्शकों को पैरा एसएफ की लाइफ और मिशन को करीब से देखने का मौका मिलेगा। इस किरदार में एक नये चेहरे को लॉन्च किया जाएगा। बता दें, कमांडो फिल्म सीरीज में विद्युत जाम्वाल ने मुख्य भूमिकाएं निभायी हैं। डिज्नी प्लस हॉटस्टार के साथ विपुल का यह तीसरा प्रोजेक्ट है। इससे पहले ह्यूमेन वेब सीरीज और सनक फिल्म प्लेटफॉर्म पर आ चुकी हैं।

Jack Ryan फॉर्मेट में होगी वेब सीरीज

विपुल अमृतलाल शाह ने कहा, "कमांडो जैसी एक्शन फ्रेंचाइजी को ओटीटी की दुनिया में आगे बढ़ाना बेहद खुशी की बात है। फ्रैंचाइजी बहुत खास रही है, क्योंकि हमने बेहद टैलेंटेड विद्युत जामवाल को लॉन्च किया था और यह सबसे सफल एक्शन फ्रेंचाइजी में से एक साबित हुई। कमांडो के रूप में एक फिल्म में सिर्फ विद्युत जामवाल हैं, लेकिन ओटीटी एक नया कमांडो लॉन्च करेगा। यह जैक जैसे फॉर्मेट में है। भविष्य में दोनों कमांडो को फिल्म में या ओटीटी में साथ भी ला सकते हैं। यह एक दिलचस्प गठबंधन होगा।''

ओटीटी स्पेस में एक्शन जॉनर पर जोर

विपुल आगे कहते हैं कि एक्शन जॉनर को भारतीय ओटीटी स्पेस में ज्यादा एक्सप्लोर नहीं किया गया है। ओटीटी के लिए यह एक नया प्रयोग होगा।" वहीं, डिज़्नी स्टार के हेड-कंटेंट गौरव बनर्जी ने कहा, “कमांडो एक एक्शन फिल्म फ्रेंचाइजी है, जिसकी एक कल्ट फॉलोइंग है। यह हमारे लिए उत्साहित करने वाली बात है कि इसकी कल्पना एक वेब सीरीज के रूप में फिर से की जा रही है।"