ओटीटी पर बदला गया Crakk का पूरा क्लाइमैक्स, Vidyut Jammwal की फिल्म से मेकर्स ने काटा 15 मिनट का सीन
अभिनेता विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) की स्पोर्ट्स एक्शन थ्रिलर क्रैक को करीब 3 महीने पहले सिनेमाघरों में रिलीज किया गया जो बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई है। हाल ही में क्रैक (Crakk) को ओटीटी पर ऑनलाइन स्ट्रीम किया गया। लेकिन थिएटर की तुलना में ओटीटी पर मेकर्स ने फिल्म के क्लाइमैक्स में से 15 मिनट का सीन उड़ा दिया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सुपरस्टार जॉन अब्राहम की सुपरहिट फिल्म फोर्स से फैंस के दिलों पर राज करने वाले अभिनेता विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) को भला कौन नहीं जानता। बॉलीवुड के एक्शन किंग के तौर पर विद्युत ने अपनी खास पहचान बनाई है। हाल ही में उनकी स्पोर्ट्स एक्शन थ्रिलर क्रैक को ओटीटी पर रिलीज किया गया है।
लेकिन सिनेमाघरों की तुलना में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर क्रैक (Crakk) के क्लाइमैक्स सीन में बड़ा हेर-फेर देखने को मिला है। जिसकी वजह मेकर्स की तरफ से 15 मिनट का सीन काटना है। आइए जानते हैं कि उन्होंने ऐसा क्यों किया है।
ओटीटी रिलीज के लिए बदला गया क्रैक का क्लाइमैक्स
करीब तीन सप्ताह पहले 19 अप्रैल को क्रैक को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया गया है। नोरा फतेही, विद्युत जामवाल और अर्जुन रामपाल की इस मूवी को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला है। लेकिन फिल्म के क्लाइमैक्स में सीन में काफी अंतर भी नोटिस किया गया है।
जिसको लेकर फिल्म के निर्देशक आदित्य दत्त ने खुलकर बात की है। हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार आदित्य ने बताया है- हमें पता है कि फिल्म फैंस की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई है। ऐसे में ओटीटी रिलीज को मद्देनजर रखते हुए हमने इसके क्लाइमैक्स सीन में कुछ फेरबदल किए हैं।
जहां अंत में विद्युत और अर्जुन के बीच फाइट सीन दिखाया गया है, वहीं पर इसे खत्म किया गया है। क्योंकि ओटीटी पर हमारी कोशिश इसे बस छोटा दिखाने की है। ताकि अन्य सीन्स की बदौलत फैंस फिल्म देखने से न कतराएं। इस तरह से 15 मिनट के सीन्स को काटना पड़ा है।