'उसकी कुछ खामियां हैं', Murder in Mahim के पुलिस ऑफिसर विजय राज ने अपने रोल पर तोड़ी चुप्पी
फिल्मों के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी विजय राज का जादू देखने को मिला है। वह कई तरह के रोल में अपना दमखम साबित कर चुके हैं। एक्टर इन दिनों वेब सीरीज मर्डर इन माहिम को लेकर लाइमलाइट में हैं। इस शो में वह आशुतोष राणा के साथ स्क्रीन शेयर करते देखे जाएंगे। विजय राज ने अपने रोल के बारे में बताया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Murder in Mahim: आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) और विजय राज (Vijay Raaz) साइकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज 'मर्डर इन माहिम' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। ये सीरिज रिलीज से कुछ ही दिनों की दूरी पर है। फैंस इन दो दिग्गजों को एक ही फ्रेम में देखने के लिए बेकरार हैं। इस बीच सीरीज के लीड एक्टर विजय राज ने अपने रोल को लेकर कुछ खुलासे किए हैं।
चर्चा में 'मर्डर इन माहिम'
'मर्डर इन माहिम' स्टेशन पर हुई हत्या पर आधारित कहानी है। कुछ दिन पहले इसका ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसमें खौफनाक मर्डर मिस्ट्री और मुंबई के अंदरूनी हालात की पड़ताल दिखाई गई, जिसमें पीटर (आशुतोष राणा) और जेंडे (विजय राज) के बीच खोई हुई दोस्ती की झलक भी दिखाई गई है।
अपने कैरेक्टर पर बोले विजय राज
ये सीरीज आशुतोष राणा और थ्रिलर कंटेंट के शौकीन को काफी पसंद आ सकती है। अपने रोल पर न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए विजय राज ने कहा कि कैरेक्टर्स को कैसे स्क्रीन पर दिखाना है, ये आर्टिस्ट का काम होता है। उनके बारे में लिखा तो स्क्रिप्ट में होता है, लेकिन उसे परफॉर्म करने का स्टाइल अपना होता है। जेंडे के रोल के अलग-अलग शेड्स को एक्सप्लोर करने में मजा आया। चाहे वो उसका दयालु साइड हो या फिर इन्वेस्टिगेशन के दौरान दिखाया गया गुस्सा। जेंडे पुलिस वाला है और उसकी अपनी भी कुछ खामियां हैं।''नॉवेल पर आधारित है स्टोरी
'मर्डर इन माहिम' नॉवेल पर आधारित कहानी है। इसकी स्टोरी जेरी पिंटो की किताब पर बेस्ड है और टिपिंग प्वाइंट फिल्म्स और जिग्स पिक्चर्स ने इसे बनाया है। सीरीज में शिवानी रघुवंशी और शिवाजी साटम भी हैं।