Move to Jagran APP

Cargo Release Date: 'मिर्ज़ापुर' के बाद अब नेटफ्लिक्ल की अपकमिंग फ़िल्म में रोमांस करेंगे विक्रांत मेसी-श्वेता त्रिपाठी, जानें पूरी डिटेल

Cargo Release Date मिर्ज़ापुर मे बब्लू पंडित और गोलू गुप्ता की जोड़ी दर्शकों पसंद आई। अब यही जोड़ी नेटफ्लिक्स की अपकमिंग फ़िल्म कार्गो में नज़र आएगी।

By Rajat SinghEdited By: Updated: Wed, 26 Aug 2020 11:06 AM (IST)
Cargo Release Date: 'मिर्ज़ापुर' के बाद अब नेटफ्लिक्ल की अपकमिंग फ़िल्म में रोमांस करेंगे विक्रांत मेसी-श्वेता त्रिपाठी, जानें पूरी डिटेल
नई दिल्ली, जेएनएन। Cargo Release Date: मिर्ज़ापुर के पहले सीज़न में बब्लू पंडित और गोलू गुप्ता की लव स्टोरी दर्शकों को खूब पसंद आई। विक्रांत मेसी और श्वेता त्रिपाठी की यह जोड़ी पहले सीज़न में टूट गई। लेकिन अब इसके बाद यह रोमांटिक जोड़ी नेटफ्लिक्स की अपकमिंग फ़िल्म 'कार्गो' में नज़र आने वाली है। नेटफ्लिक्स ने मंगलवार को कार्गो की रिलीज़ डेट की घोषणा की। 

मिर्ज़ापुर से किया कनेक्ट

नेटफ्लिक्स ने इंस्टाग्राम पर कार्गो की रिलीज़ डेट की घोषणा एक मीम्स के साथ किया। नेटफ्लिक्स ने जो मीम शेयर किया उसमें बब्लू पंडित (विक्रांत मेसी) ने गोलू (श्वेता त्रिपाठी) से पूछते हैं - कब आ रही है। श्वेता कहती हैं- सच में बब्लू? सबको पता है कि 23 को। बब्लू- वो नहीं यार, हमारी फ़िल्म कब आ रही है? गोलू- ओह। गौरतलब है कि मिर्ज़ापुर का दूसरा सीज़न 23 अक्टूबर को आ रहा है। वहीं, नेटफ्लिक्स ने इस मीम्स के साथ कैप्शन में लिखा- 'पहला कंसाइंमेंट तो मिल ही गया होगा। हम दूसरा भेज रहे हैं कार्गो से। 9 सितंबर को आ रहा है सिर्फ नेटफ्लिक्स पर।'

 

View this post on Instagram

Pehla consignment toh mil hi gaya hoga. Hum doosra bhej rahe hai, #Cargo se. Coming on 9th September only on Netflix.

A post shared by Netflix India (@netflix_in) on

अनुराग कश्यप से भी है कनेक्शन

कार्गो एक साइंस फिक्शन फ़िल्म है। इस फ़िल्म को आरती कादव ने निर्देशित किया है। इससे पहले वह टाइम मशीन, गुलमोहर और उस पार जैसी शॉर्ट फ़िल्मों का निर्देशन किया है। कार्गो का अनुराग कश्यप से भी कनेक्शन है। दरअसल, इस फ़िल्म को अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवाने ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। फ़िल्म को इससे पहले साल 2019 MAMI मुंबई इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल्स में दिखाया जा चुका है। अब लंबे इंतज़ार के बाद रिलीज़ हो रही है। यह नेटफ्लिक्स उन नए 17 प्रोजेक्ट में शामिल हैं, जिनमें से रात अकेली है और गुंजन सक्सेना रिलीज़ हो चुकी हैं। 

आपको बता दें कि इसके अलावा 28 अगस्त को मिसबाह-मिसबाह नाम की वेब सीरीज़ रिलीज़ होने वाली है। इसके अलावा 1 सितंबर को 'बैड ब्वॉय बिलेनियर्स : इंडिया' रिलीज़ हो रही है। इसमें विजय माल्या और नीरव मोदी जैसे बिजनेस मैन की कहानी दिखाई जाएंगी। 

इसे भी पढ़िए-Bad Boy Billionaires: नेटफ्लिक्स लेकर आ रहा है विजय माल्या और नीरव मोदी की कहानी, देखिए ट्रेलर

Photo Credit- Vikrant Massey/Shweta Tripathi Instagram