Move to Jagran APP

Virgin Bhanupriya On Zee5: वर्जिन भानुप्रिया बनीं उर्वशी रौतेला को तलाश है एक पार्टनर की, देखें फ़र्स्ट लुक

Virgin Bhanupriya On Zee5 भानुप्रिया एक कॉलेज जाने वाली भारतीय रूढिवादी लड़की की कहानी है जो किसी के साथ रिलेशनशिप में जाना चाहती है।

By Manoj VashisthEdited By: Updated: Fri, 19 Jun 2020 04:50 PM (IST)
Hero Image
Virgin Bhanupriya On Zee5: वर्जिन भानुप्रिया बनीं उर्वशी रौतेला को तलाश है एक पार्टनर की, देखें फ़र्स्ट लुक
नई दिल्ली, जेएनएन। उर्वशी रौतेला ने अपनी आगामी कॉमेडी फिल्म 'वर्जिन भानुप्रिया' के रिलीज प्लेटफॉर्म को लेकर संशय खत्म कर दिया है। फ़िल्म ज़ी 5 पर रिलीज़ की जा रही है। उर्वशी ने इसका एलान इंस्टाग्राम के ज़रिए किया।

इंस्टाग्राम पर फिल्म के पोस्टर के साथ रिलीज प्लेटफॉर्म की जानकारी साझा करते हुए उर्वशी ने लिखा, 'कहानी कॉलेज जाने वाली सीधी-सादी लड़की है, जिसे अपने लिए एक उपयुक्त साथी की तलाश है। जल्द रिलीज हो रही है जी 5 पर।' हांलाकि अभी तक इस फिल्म की रिलीज डेट के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। पहले इस फिल्म को 12 जून को थियेटरों में रिलीज करने की योजना थी। 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Get ready to go on a roller coaster ride with #VirginBhanupriya, starring @urvashirautela in the lead role. A quirky comedy of a college going conservative girl in search of a suitable partner. Will she find her perfect suitor? Stay tuned to find out. #ComingSoon on @zee5premium #WorldDigitalPremiere . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . #love #UrvashiRautela

A post shared by URVASHI RAUTELA 🇮🇳Actor🇮🇳 (@urvashirautela) on

सिनेमाघरों के खुलने को लेकर अनिश्चितता की वजह से निर्माता ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की तरफ़ आकर्षित हो रहे हैं। गुलाबो सिताबो और शकुंतला देवी जैसी बड़ी फ़िल्मों के इस प्लेटफॉर्म पर जाने के बाद कई दूसरे निर्माता भी अपनी तैयार फ़िल्मों को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ करने की तैयारी कर रहे हैं।

वर्जिन भानुप्रिया के निर्माता महेंद्र धारीवाल ने कहा था- मौजूदा हालात को देखते हुए थिएटर्स खुलने को लेकर कुछ तय नहीं है। इसलिए हमने सीधे ओटीटी पर जाने का फैसला किया, क्योंकि हमारी फ़िल्म तैयार है। भानुप्रिया एक कॉलेज जाने वाली भारतीय रूढिवादी लड़की की कहानी है, जो किसी के साथ रिलेशनशिप में जाना चाहती है। उसको लगता है कि आज के दौर में यह सबसे आसान काम है। लेकिन उसकी सारी कोशिशें बेकार जाती हैं और उसे लगने लगता है कि यह असम्भव काम है, जो कभी नहीं हो सकेगा। भानुप्रिया को इसमें सफलता मिलती है या नहीं, यही फ़िल्म की कहानी है।

मेकर्स का दावा है कि यह फैमिली कॉमेडी है, जो परिवार के छोटे सदस्यों के साथ उनके संबंधों के बारे में है। फ़िल्म में गौतम गुलाटी भी एक अहम किरदार में नज़र आने वाले हैं। उनके अलावा अर्चना पूरन सिंह, डेलनाज़ ईरानी, राजीव गुप्ता, ब्रिजेंद्र काला, निकी अनेजा वालिया और रुमाना मोला अहम भूमिकाओं में दिखेंगे। फ़िल्म का निर्देशन अजय लोहान ने किया है।