75th Emmy Awards OTT Shows: इन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर देख सकते हैं एमी अवॉर्ड्स में नॉमिनेटेड वेब सीरीज
75th Emmy Awards Nominated OTT Shows एमी अवॉर्ड्स सितम्बर में आयोजित किये जाएंगे जिसमें अभी महीनेभर का समय है। अवॉर्ड समारोह से पहले आप इन शोज को ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर देख सकते हैं। इन शोज में कई ऐसे हैं जिन्होंने दुनियाभर में खूब शोहरत कमाई। सक्सेशन वेडनेसडे द लास्ट ऑफ अस हाउस ऑफ द ड्रैगन द मारव्लस मिसेज मेसल समेत तमाम शोज मौजूद हैं।
By Jagran NewsEdited By: Manoj VashisthUpdated: Mon, 17 Jul 2023 07:26 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। 75th Emmy Awards: 75वें एमी अवॉर्ड्स के नॉमिनेशंस का एलान कर दिया गया है। इन प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह में दुनिया के अलग-अलग देशों की वेब सीरीज और शोज को पुरस्कारों के लिए नामांकित किया गया है। इनमें कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद हैं। पुरस्कार समारोह से पहले इन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर आप इन शोज को देख सकते हैं।
सबसे ज्यादा 127 नॉमिनेशंस एचबीओ के शोज के नाम रहे, जबकि नेटफ्लिक्स के शोज को 103 नॉमिनेशंस मिले। एप्पल टीवी प्लस के शोज ने 50 नॉमिनेशंस जीते हैं। प्राइम वीडियो के शोज को विभिन्न कैटेगरीज में 42 नॉमिनेशंस मिले हैं। वहीं, डिज्नी प्लस के नम 40 नॉमिनेशंस रहे।
एनडोर (Andor)
इस सीरीज को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) पर देख सकते हैं। यह एक एक्शन एडवेंचर पॉलिटिकल ड्रामा है और इसके कुल 12 एपिसोड्स हैं।बेटर कॉल साउल (Better Call Saul)
क्राइम पर बेस्ड इस सीरीज के 6 सीजन हैं और सारे सीजन मिलाकर इसके कुल 63 एपिसोड्स हैं। यह सीरीज आप नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देख सकते हैं।द क्राउन (The Crown)
यह बेहद चर्चित शो है, जिसे आप नेटफलिक्स (Netflix) पर देख सकते हैं। इसके कुल पांच सीजन आ चुके हैं। अब फाइनल सीजन इसी साल आने वाला है। यह क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय के जीवन की घटनाओं पर आधारित है।