Emmy Awards 2024 Winner Shows: इन छह शोज ने जीते 41 एमी अवॉर्ड्स, OTT पर कहां देख सकते हैं सीरीज?
Emmy Awards 2024 Winner Shows प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड्स अमेरिकी टीवी शोज को दिये जाते हैं मगर ये शोज दुनियाभर में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी मौजूद हैं। भारत में भी सभी एमी विनर शोज किसी ना किसी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं। खास बात यह है कि सबसे ज्यादा एमी जीतने वाले ज्यादातर शोज कॉमेडी जॉनर के हैं। ओटीटी पर इन्हें कहां देख सकते हैं इसकी पूरी लिस्ट।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मंगलवार सुबह 75वें प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड्स के विजेताओं की घोषणा की गई। ये पुरस्कार अमेरिकी टीवी चैनलों पर प्रसारित होने वाले शोज और फिल्मों के लिए दिये जाते हैं, मगर अब ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के चलते इन शोज को पूरी दुनिया में देखा जा रहा है।
देश में भी कई शोज ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध हैं। आपको बताते हैं कि इस बार प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड्स में किस शो ने कितने अवॉर्ड्स जीते और उन्हें कहां देख सकते हैं।
द बेयर (The Bear)
इस शो ने सबसे ज्यादा 10 अवॉर्ड्स अपने नाम किये। यह कॉमेडी-ड्रामा शो है, जिसे क्रिस्टोफर स्टोरर ने निर्देशित किया है। शो में जेरेमी एलन व्हाइट ने लीड रोल निभाया है। जेरेमी आउटस्टैंडिंग एक्टर इन कॉमेडी सीरीज कैटेगरी में विनर रहे हैं।यह भी पढ़ें: OTT पर मौजूद हैं Golden Globe Awards 2024 विजेता फिल्में और वेब सीरीज, पढ़िए- कहां देख सकते हैं?
शो में जेरेमी ने शेफ की भूमिका निभाई है, जो शिकागो में अपनी इटैलियन बीफ की दुकान सम्भालता है। इसके लिए उसे कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। इस शो के दो सीजन आ चुके हैं।
OTT Platform: द बेयर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा सकता है।