अवॉर्ड सेरेमनी में मुख्य रूप से स्कूप, जुबली और कोहरा वेब सीरीजों का जलवा रहा। इन सीरीजों ने सबसे ज्यादा अवॉर्ड हासिल किये। अगर आप इन वेब सीरीज (
Filmfare OTT Award Winning Web Series) को देखना चाहते हैं तो इस लेख में हम बता रहे हैं कि किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं।
जुबली
प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई जुबली वेब सीरीज ने बेस्ड डायरेक्टर (सीरीज) समेत 9 अवॉर्ड्स अपने नाम किये। 40-50 के दौर की हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर बनी सीरीज में अपारशक्ति खुराना, अदिति राव हैदरी, प्रोसेनजित चटर्जी, सिद्धांत गुप्ता और वामिका गब्बी ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं।
विक्रमादित्य मोटवानी निर्देशित जुबली क्रिटिकली सफल रही।
सीरीज का रिव्यू-
जुबली
कोहरा
क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज 15 जुलाई को स्ट्रीम की गई थी और तब से काफी टाइम तक ये सीरीज टॉप-10 ट्रेंड में बनी हुई थी। छह एपिसोड्स की इस सीरीज में बरुण सोबती और सुविंदर विक्की ने मुख्य किरदार निभाए हैं। सीरीज ने पांच श्रेणियों में अवॉर्ड्स जीते।
सुविंदर विक्की को बेस्टर एक्टर ड्रामा सीरीज मेल का अवॉर्ड भी मिला, जबकि
बरुण सोबती को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर ड्रामा सीरीज मेल का अवॉर्ड दिया गया बेस्ट डायरेक्टर क्रिटिक्स का अवॉर्ड
रणदीप झा को दिया गया। बता दें, कोहरा की कहानी एक एनआरआई मर्डर के इर्द-गिर्द घूमती है। यह सीरीज हिन्दी, अंग्रेजी और पंजाबी भाषा में
नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है।
सीरीज का रिव्यू-
कोहरा
दहाड़
प्राइम वीडियो की इस क्राइम थ्रिलर सीरीज के लिए
विजय वर्मा को बेस्ट एक्टर मेल क्रिटिक्स और सोनाक्षी सिन्हा को बेस्ट एक्टर फीमेल क्रिटिक्स श्रेणियों में पुरस्कार दिये गये। सीरीज दहाड़ से
सोनाक्षी सिन्हा ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया था। बता दें, दहाड़ का प्रीमियर बर्लिन अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में किया गया था।
सीरीज का रिव्यू-
दहाड़
दिल्ली क्राइम सीजन 2
दिल्ली क्राइम
नेटफ्लिक्स की सबसे चर्चित वेब सीरीजों में से एक है। पहले सीजन की सफलता के बाद मेकर्स इसका दूसरा सीजन लेकर आए थे, जिसे दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला था। शेफाली शाह, रसिका दुग्गल,
तिलोत्तमा शोम और राजेश तैलंग की शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिली थी।इस सीरीज के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर ड्रामा सीरीज फीमेल का अवॉर्ड तिलोत्तमा शोम को मिला था। सीरीज में तिलोत्तमा शोम ने लता का किरदार निभाया था, जो अपने सपनों को हासिल करने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है।
ट्रायल बाइ फायर
दिल्ली के उपहार सिनेमा अग्निकांड की दिल दहलाने वाली यादें एक बार फिर वेब सीरीज 'ट्रायल बाइ फायर' से जिंदा हुईं। इस घटना पर आधारित ये सीरीज
नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई थी। इस वेब सीरीज में अभय देओल और राजश्री देशपांडे लीड रोल में नजर आए थे। इस सीरीज के लिए
राजश्री देशपांडे को बेस्ट एक्ट्रेस ड्रामा सीरीज फीमेल के अवॉर्ड के साथ नवाजा गया।
सीरीज का रिव्यू-
ट्रायल बाइ फायर
स्कूप
नेटफ्लिक्स की इस सीरीज को 4 श्रेणियों में पुरस्कार दिये गये, जिनमें
करिश्मा तन्ना का बेस्ट एक्ट्रेस ड्रामा सीरीज फीमेल अवॉर्ड भी शामिल है। हंसल मेहता के निर्देशन में बनी स्कूप जर्नलिस्ट जिग्ना वोरा की किताब 'बिहाइंड द बार्स इन बायकुला- माई डेज इन प्रिजन' पर आधारित है। स्कूप में करिश्मा ने क्राइम जर्नालिस्ट जागृति पाठक का किरदार निभाया।
यह भी पढ़ें:
December OTT Web Series- आगे बढ़ेगी 'द फ्रीलांसर' की कहानी, बर्लिन के खुलेंगे राज, द क्राउन का गिरेगा पर्दासीरीज का रिव्यू-
स्कूप
द ग्रेट वेडिंग्स ऑफ मुन्ने
दस एपिसोड्स की सीरीज के लिए अभिषेक बनर्जी को बेस्ट एक्टर कॉमेडी सीरीज मेल के अवॉर्ड से नवाजा गया है। 'द ग्रेट वेडिंग्स ऑफ मुन्नेस
वूट पर स्ट्रीम हो रही है।
टीवीएफ ट्रिपलिंग
टीवीएफ ट्रिपलिंग तीन भाई-बहनों की कहानी है, जो एक साथ खुद को और अपने रिश्ते को खोजने के लिए एक मजेदार जर्नी शुरू करते हैं। सीरीज में कुणाल रॉय कपूर, निधि बिष्ट, कुमुद मिश्रा और शेरनाज़ पटेल के साथ व्यास, मानवी गगरू और अमोल पाराशर मुख्य भूमिकाओं में हैं।ट्रिपलिंग में मानवी गगरू (चंचल शर्मा) की भूमिका निभाती हैं। इस सीरीज के लिए मानवी को बेस्टर एक्टर कॉमेडी सीरीज फीमेल के अवॉर्ड से नवाजा गया है, वहीं शरनाज पटेल को ट्रपिलिंग सीजन 3 के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर कॉमेडी सीरीज फीमेल का अवॉर्ड मिला। आप इस सीरीज के पहले दो सीजन को
टीवीएफ प्ले पर देख सकते हैं और तीसरा सीजन
जी5 पर मौजूद है।
पिचर्स 2
जी5 पर टीवीएफ की सीरीज पिचर्स के दोनों सीजन स्ट्रीम किए गए थे। सीरीज का पहला सीजन 2015 में आया था और दूसरा सीजन साल 2022 में आया था। पहले सीजन में नवीन कस्तूरिया, अरुणाभ कुमार और जितेंद्र कुमार ने लीड रोल्स निभाए थे। हालांकि, दूसरे सीजन में जितेंद्र नहीं थे।
सीरीज का रिव्यू-
पिचर्ससिकंदर खेर, रिद्धि डोगरा और आशीष विद्यार्थी भी अहम किरदारों में नजर आए थे। दूसरे सीजन के लिए अरुणाभ कुमार को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर कॉमेडी सीरीज मेल का अवॉर्ड मिला है।