कंगना रनोट के रिएलिटी शो में अब होगा 'दंगल', लॉक-अप में पहुंचीं रेस्लिंग चैंपियन बबीता फोगाट
बबीता फोगाट कंगना रनोट के शो लॉक अप की चौथी कंटेस्टेंट हैं। यह शो ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर 27 फरवरी से शुरू हो रहा है। अपनी तरह के पहले रिएलिटी शो में दर्शक भी सीधे हिस्सा ले सकेंगे।
By Manoj VashisthEdited By: Updated: Fri, 25 Feb 2022 02:20 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। कंगना रनोट के रिएलिटी शो लॉक-अप में अब रेस्लिंग चैम्पियन बबीता फोगाट ने एंट्री ली है। बबीता कंगना की जेल में पहुंचने वाली चौथी कंटेस्टेंट हैं। इससे पहले टीवी एक्ट्रेस निशा रावल, स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी और पूनम पांडेय जेल में पहुंच चुके हैं।
बबीता फोगट ने 2014 के कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला कुश्ती में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया था। 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स, 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल और 2012 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मैडल जीता और बाद में 2019 में राजनीति में कदम रखा। आमिर खान की फिल्म दंगल में बबीता फोगाट का किरदार सान्या मल्होत्रा ने निभाया था, जबकि बड़ी बहन गीता फोगाट के रोल में फातिमा सना शेख थीं। यह फिल्म इन दोनों के पिता महावीर फोगाट के अपनी बेटियों को कुश्ती चैम्पियन बनाने के संघर्ष और जज्बे पर आधारित थी। आमिर खान महावीर फोगाट के किरदार में थे। प्रोमो में भी बबीता यही कर रही हैं कि मुझ पर बनी फिल्म तो सबने देखी। अब इस रिएलिटी शो में दंगल करने आ रही हैं। बबीता फोगट ने कहा- "मैं 'लॉक अप' जैसे शो में आने के लिए बहुत उत्साहित हूं, क्योंकि मैंने कभी ऐसा शो नहीं किया है, जो 24 घंटे तक लाइव हो। इस शो से लोगों को पता चलेगा कि मैं क्या हूं। पहले दर्शक मुझे फिल्म 'दंगल' से जानते हैं। इसलिए, अब लोगों को मेरे वास्तविक व्यक्तित्व, मेरी पसंद और ना पसंद का पता चलेगा।
लॉक अप की नई कैदी के रूप में बबीता स्ट्रियोटाइप को खत्म करने, दबाव में पकड़ बनाने और फाइनल की दौड़ में दूसरों को बाहर निकालने की उम्मीद करती हैं। एकता कपूर निर्मित शो का प्रीमियर 27 फरवरी को हो रहा है, जिसे भारतीय दर्शक ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर मुफ्त देख सकते हैं। इसमें 16 कॉन्ट्रोवर्शियल सेलेब्रिटीज को सुविधाओं के बिना महीनों तक जेल में रखा जाएगा। दर्शकों को प्रतियोगियों के साथ सीधे बातचीत करने की भी अनुमति मिलेगी। बाकी बचे हुए सुपर-कॉन्ट्रोवर्शियल सेलिब्रिटी प्रतियोगियों को जल्द ही दर्शकों के सामने पेश किया जाएगा, जो पहली बार उनके साथ बातचीत भी कर सकते हैं और शो का एक हिस्सा बन सकते हैं। यहां तक कि लॉक अप मेटावर्स में शो का अनुभव भी कर सकते हैं।