Year Ender 2022: ओटीटी पर इस साल छाये रहे महिला किरदार, साल खत्म होने से पहले देख डालिए ये फिल्में और सीरीज
Year Ender 2022 ओटीटी के लिए यह साल कमाल का रहा है। कई बढ़िया फिल्में और सीरीज रिलीज हुईं जिनमें दमदार अभिनय देखने को मिले। साल के अंत में याद करते हैं उन सीरीज और किरदारों को जिन्होंने आपके दिल के तार छेड़े।
By Manoj VashisthEdited By: Updated: Fri, 23 Dec 2022 08:58 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। साल 2022 में ओटीटी स्पेस में कई ऐसी वेब सीरीज और फिल्में आयीं, जिनकी जिम्मेदारी महिलाओं किरदारों के कंधों पर थी और इन किरदारों को निभाने वाले कलाकारों ने भी अपने अभिनय से गजब ढहा दिया और फिल्म या सीरीज को कमजोर नहीं पड़ने दिया।
ओटीटी स्पेस के फलने फूलने की वजह से कहानियों में काफी विविधता आयी है, जिसके चलते कलाकारों को भी अपनी सीमाओं को धकेलने का मौका मिलता है और वो एक खांचे से निकलकर प्रयोग करने से नहीं हिचकते।
आलिया भट्ट- डार्लिंग्स
आलिया भट्ट इस साल की सबसे सफल और वर्सेटाइल एक्ट्रेस साबित हुईं। गंगूबाई काठियावाड़ी और डार्लिंग्स के जरिए आलिया ने अपनी परफॉर्मेंस से प्रभावित किया। डार्लिंग्स के साथ आलिया ने इस साल डिजिटल पारी भी शुरू की और बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू किया। घरेलू हिंसा के खिलाफ संदेश देती फिल्म में आलिया ने अपनी अदाकारी के कई रंग दिखाये।यह भी पढ़ें: Friday OTT Releases- राम सेतु, थैंक गॉड, फोन भूत... इन फिल्मों और वेब सीरीज के साथ मनाइए क्रिसमस वीकेंड
यामी गौतम- दसवी और अ थर्सडे
यामी गौतम ने भी इस साल अपने अभिनय के अलग-अलग पक्ष दिखाये। दसवीं में कड़क जेलर बनीं, जो एक बिगड़ैल राजनेता को दसवीं पास करने के लिए प्रेरित करती है। वहीं, थ्रिलर अ थर्सडे में ग्रे शेड भूमिका में नजर आयीं।