ICSE Class 12th Result 2022: आइएससी 12वीं में कानपुर के चिंटल्स स्कूल के प्रबकीरत बने देश के टापर, टाप तीन रैंक में शहर के चार विद्यार्थी रहे आगे
ICSE Class 12th Result 2022 Updates आइसीएसई 12वीं के रिजल्ट में कानपुर के द चिंटल्स स्कूल के छात्र प्रबकीरत सिंह ने देश की मेरिट सूची में संयुक्त रूप से 18 विद्यार्थियों के साथ पहली रैंक हासिल करके संस्थान के साथ ही शहर का नाम रोशन कर दिया।
By Abhishek AgnihotriEdited By: Updated: Sun, 24 Jul 2022 09:55 PM (IST)
कानपुर, जागरण संवाददाता। ICSE Class 12th Result 2022 काउंसिल फार इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआइएससीई) की ओर से इंडियन स्कूल आफ सर्टिफिकेट (आइएससी) परीक्षा का परिणाम रविवार शाम पांच बजे जारी कर दिया गया।
इसमें द चिंटल्स स्कूल के छात्र प्रबकीरत सिंह ने देश की मेरिट सूची में संयुक्त रूप से 18 विद्यार्थियों के साथ पहली रैंक हासिल करके संस्थान के साथ ही शहर का नाम रोशन कर दिया। यही नहीं, सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल, छावनी स्थित सेंट मैरी कान्वेंट स्कूल, अवधपुरी स्थित डा. वीरेन्द्र स्वरूप एजूकेशन सेंटर समेत अन्य विद्यालयों ने भी शानदार प्रदर्शन किया।
पिछले वर्ष कोरोना महामारी के दौरान बिना परीक्षा कराए ही परिषद की ओर से परिणाम जारी किया गया था, तब 99 प्रतिशत विद्यार्थियों ने परीक्षा में सफलता हासिल की थी। इस वर्ष परीक्षा में 65 स्कूलों के करीब 5274 विद्यार्थियों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया था और 99 प्रतिशत ने सफलता हासिल की है। इसमें रतनलाल नगर स्थित द चिंटल्स स्कूल के छात्र प्रबकीरत सिंह ने 99.75 प्रतिशत अंक हासिल करके देश भर में पहली रैंक हासिल की। उन्होंने 400 में से 399 अंक हासिल किए। प्रबकीरत के साथ ही पहली रैंक पर 17 अन्य विद्यार्थी भी रहे।
इसी तरह सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल की छात्रा प्रांजलि त्रिपाठी ने 99.50 प्रतिशत अंक हासिल करके देश में दूसरी रैंक पाई। उनके साथ ही देश भर में 57 अन्य विद्यार्थी भी दूसरी रैंक पर आए। सेंट मैरी कान्वेंट स्कूल कैंट की तरुषी तनेजा और डा. वीरेन्द्र स्वरूप एजूकेशन सेंटर अवधपुरी की छात्रा प्राची आर्या ने 99.25 प्रतिशत अंक हासिल करके संयुक्त रूप से देश में तीसरी रैंक पाई। उनके साथ ही देश के 76 अन्य विद्यार्थियों ने भी तीसरी रैंक पाई।
इसी के साथ स्वराज इंडिया पब्लिक स्कूल, मदर टेरेसा स्कूल किदवईनगर, शीलिंग हाउस स्कूल, डा. वीरेन्द्र स्वरूप एजूकेशन सेंटर किदवई नगर, यूपी किराना सेवा समिति विद्यालय किदवईनगर, मर्सी मेमोरियल स्कूल, हडर्ड स्कूल, डा. वीरेन्द्र स्वरूप पब्लिक स्कूल छावनी, नर्चर स्कूल, बृजकिशोरी दुबे मेमोरियल स्कूल, एलन हाउस पब्लिक स्कूल रूमा, कार्वर पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने भी सफलता के झंडे गाड़े। स्कूलों के प्रधानाचार्यों ने बताया कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी 12वीं में 99 प्रतिशत रिजल्ट रहा है।
जिले के टाप पांच रैंकर्सनाम स्कूल प्रतिशत विषय वर्ग रैंकप्रबकीरत सिंह चिंटल्स स्कूल 99.75 साइंस प्रथम
प्रांजलि त्रिपाठी जयपुरिया स्कूल 99.50 ह्यूमैनिटी द्वितीयतरुषी तनेजा सेंट मैरी कान्वेंट 99.25 साइंस तृतीय
प्राची आर्या वीएसईसी अवधपुरी 99.25 साइंस तृतीयवंशिका अग्रवाल जयपुरिया स्कूल 99.00 कामर्स चतुर्थ
सौम्या गुप्ता वीएसईसी अवधपुरी 99.00 साइंस चतुर्थआदित्य अवस्थी स्वराज इंडिया स्कूल 98.75 साइंस पंचमअवनी नेवतिया जयपुरिया स्कूल 98.75 कामर्स पंचम
नवजोत सिंह तनेजा जयपुरिया स्कूल 98.75 कामर्स पंचमवैभव सचान वीएसईसी किदवईनगर 98.75 ह्यूमैनिटी पंचम
रिया मल्होत्रा चिंटल्स स्कूल 98.75 कामर्स पंचमयश कुमार गुप्ता चिंटल्स स्कूल 98.75 साइंस पंचम
सुजल गुप्ता वीएसईसी अवधपुरी 98.75 साइंस पंचम