Move to Jagran APP

Fact Check: देवी चित्रलेखा के पति मुस्लिम नहीं, सोशल मीडिया पर किया जा रहा वायरल दावा निकला फर्जी

कथावाचक देवी चित्रलेखा के पति को लेकर किया जा रहा दावा पड़ताल में फर्जी निकला है। बता दें कि चित्रलेखा के पति की फोटो शेयर कर सोशल मीडिया पर ये दावा किया गया कि उनके पति मुस्लिम हैं। लेकिन जागरण की विश्वास टीम द्वारा की गई पड़ताल में ये दावा फर्जी निकला है। उनके पति का नाम माधव तिवारी है जो कान्यकुब्ज ब्राह्मण परिवार से हैं।

By Jagran News Edited By: Versha Singh Updated: Thu, 01 Aug 2024 01:31 PM (IST)
Hero Image
देवी चित्रलेखा के पति मुस्लिम नहीं (फाइल फोटो)
ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली। कथावाचक देवी चित्रलेखा की एक फोटो सोशल मीडिया पर जमगकर वायरल हो रही है। वायरल तस्वीर में उन्हें अपने पति के साथ देखा जा सकता है। कुछ यूजर्स इस तस्वीर को पोस्ट कर दावा कर रहे हैं कि चित्रलेखा का पति मुस्लिम है और वह उसके साथ अमेरिका घूम रही हैं।

इसके बाद विश्वास न्यूज ने इस मामले की पड़ताल की। जिसमें सच सामने आया है। बता दें कि कथावाचक चित्रलेखा के पति मुस्लिम नहीं हैं। उनका नाम माधव तिवारी है।

जब विश्वास न्यूज की टीम ने गूगल लेंस से वायरल तस्वीर को सर्च किया तो यह आजतक की वेबसाइट पर छपी वेब स्टोरी में मिली। इसमें चित्रलेखा के पति का नाम माधव तिवारी लिखा हुआ है। खबर में लिखा है कि माधव बिलासपुर छत्तीसगढ़ के 'कश्यप गोत्रीय' कान्यकुब्ज ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता का नाम अरुण तिवारी है।

2 जून 2020 को चित्रलेखा के फेसबुक पेज से पोस्ट कर उनके पति के मुतिस्लम होने की पोस्ट को अफवाह बताया गया था। पोस्ट में भी उनके पति का नाम माधव तिवारी और उनका संबंध 'कश्यप गोत्रीय' कान्यकुब्ज ब्राह्मण परिवार से बताया गया।

इससे पहले जब इस तरह की पोस्ट वायरल हुई थी, तब विश्‍वास न्‍यूज से बातचीत में चित्रलेखा के मीडिया को-ऑर्डिनेटर राहुल शर्मा ने कहा था कि उनके पति माधव तिवारी कान्यकुब्ज ब्राह्मण परिवार से आते हैं।

पूरी पड़ताल को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें