Fact Check Story : चीतों की फोटो खींचते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह तस्वीर एडिटेड है
Fact Check Story दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज ने इस तस्वीर का सच जाना। सबसे पहले वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज टूल में अपलोड करके सर्च करना शुरू किया। ओरिजनल तस्वीर कई न्यूज वेबसाइट पर दिखीं।
By Monika MinalEdited By: Updated: Mon, 19 Sep 2022 05:25 PM (IST)
नई दिल्ली [विश्वास न्यूज] । मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में चीतों को रिलीज कर दिया गया है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद मध्य प्रदेश के कूनो में मौजूद थे। अब सोशल मीडिया में कुछ यूजर्स उनकी एक तस्वीर वायरल कर रहे हैं। इस तस्वीर में पीएम मोदी जिस कैमरे से फोटो खींच रहे हैं, उसके लेंस में कवर लगा हुआ दिख रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स इस तस्वीर को वायरल करते हुए पीएम मोदी का मजाक उड़ा रहे हैं।
तस्वीर का सच
दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज ने इस तस्वीर का सच जाना। सबसे पहले वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज टूल में अपलोड करके सर्च करना शुरू किया। ओरिजनल तस्वीर कई न्यूज वेबसाइट पर दिखीं। फर्स्ट पोस्ट डॉट कॉम पर ओरिजनल तस्वीर को एक न्यूज में इस्तेमाल करते हुए कैप्शन में लिखा गया कि कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से आए चीतों को रिलीज करने के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इनकी तस्वीरें लीं। फोटो में पीआईबी का साभार दिया गया। इसी तरह यह तस्वीर न्यू इंडियन एक्सप्रेस डॉट कॉम पर भी मिली। इसमें साफतौर पर देखा जा सकता है पीएम मोदी लेंस के कवर हटे हुए निकॉन के कैमरे से फोटो खींच रहे हैं।