Move to Jagran APP

Fact Check: क्या पाकिस्तानी मंत्री बिलावल भुट्टो ने किया 'बेशरम रंग' गाने पर डांस

Fact Check एक वीडियो वायरल में युवक और युवती पठान मूवी के गाने बेशरम रंग पर डांस कर रहे हैं। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि पाकिस्तानी मंत्री बिलावल भुट्टो युवती के साथ बेशरम रंग गाने पर डांस कर रहे हैं।

By Jagran NewsEdited By: Mahen KhannaUpdated: Sun, 22 Jan 2023 04:33 PM (IST)
Hero Image
पाकिस्तानी मंत्री बिलावल भुट्टो का फेक वीडियो।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। पाकिस्तान की बिगड़ी आर्थिक स्थिति के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें युवक और युवती 'पठान' मूवी के गाने 'बेशरम रंग' पर डांस कर रहे हैं। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि पाकिस्तानी मंत्री बिलावल भुट्टो युवती के साथ 'बेशरम रंग' गाने पर डांस कर रहे हैं।

दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग विंग 'विश्वास न्यूज' ने पड़ताल में पाया कि 'पठान' मूवी के 'बेशरम रंग' गाने पर डांस करने वाला युवक पाकिस्तानी छात्र मेहरोज बेग है, मंत्री बिलावल भुट्टो नहीं। मेहरोज ने अपनी मित्र इनाया खान के साथ यह डांस किया था।  

वीडियो की पड़ताल के लिए 'विश्वास न्यूज' ने सबसे पहले इसको ध्यान से देखा। वीडियो पर i.g Cyed. Haider का लोगो लगा है। इसे कीवर्ड से सर्च करने से Syed Tweets फेसबुक पेज पर वायरल वीडियो मिला। इसमें भी बिलावल भुट्टो का जिक्र है। कमेंट में एक यूजर ने लिखा है, यह अभिनेत्री इनाया खान हैं।

'विश्वास न्यूज' ने inaya khan actress कीवर्ड से सर्च किया तो इनाया का इंस्टाग्राम अकाउंट मिला। 12 जनवरी को इस पर वीडियो अपलोड की गई है। इसमें लिखा है कि उनके साथ डांस कर युवक का नाम मेहरोज बेग है। मेहरोज बेग के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी यह वीडियो मिल गया।

'विश्वास न्यूज' ने मेहरोज बेग से संपर्क किया। उनका कहना है, 'वीडियो में मैं और इनाया खान डांस कर रहे हैं। इनाया पाकिस्तानी अभिनेत्री एवं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंशर हैं। मेरी उम्र 25 साल है। मैं इकरा यूनिवर्सिर्टी से पढ़ाई कर रहा हूं।'

पूरी पड़ताल को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।