Move to Jagran APP

Fact Check: एमएसजी 2 फिल्म के पोस्टर के साथ वायरल हो रही ऋतिक रोशन की एडिटेड तस्वीर

सोशल मीडिया पर अभिनेता ऋतिक रोशन की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें उन्हें एमएसजी 2 फिल्म का पोस्टर पकड़े हुए देखा जा सकता है। यूजर्स इस तस्वीर को सच मानकर गलत दावे से शेयर कर रहे हैं। असल तस्वीर ऋतिक रोशन के 39वें जन्मदिन की है और उन्होंने हाथ में अपनी फोटो पकड़ी है। वायरल तस्वीर की पड़ताल के लिए हमने गोल रिवर्स इमेज का इस्तेमाल किया।

By Jagran News Edited By: Nidhi Avinash Updated: Wed, 03 Apr 2024 07:58 PM (IST)
Hero Image
वायरल हो रही ऋतिक रोशन की एडिटेड तस्वीर (Image: Vishvas News)
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज़)। सोशल मीडिया पर अभिनेता ऋतिक रोशन की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें उन्हें एमएसजी 2 फिल्म का पोस्टर पकड़े हुए देखा जा सकता है। यूजर्स इस तस्वीर को सच मानकर गलत दावे से शेयर कर रहे हैं।

दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि ऋतिक रोशन की वायरल तस्वीर एडिटेड है। असल तस्वीर ऋतिक रोशन के 39वें जन्मदिन की है और उन्होंने हाथ में अपनी फोटो पकड़ी है। जिसे एडिट कर बदल दिया गया है।

गोल रिवर्स इमेज का किया इस्तेमाल 

वायरल तस्वीर की पड़ताल के लिए हमने गोल रिवर्स इमेज का इस्तेमाल किया। हमें असली तस्वीर ‘मिस मालिनी डॉट कॉम’ की वेबसाइट पर मिली। 11 जनवरी 2013 को (आर्काइव वर्जन) प्रकाशित खबर में दी गई जानकारी के मुताबिक, तस्वीर ऋतिक रोशन के 39वें बर्थडे सेलिब्रेशन की है, जब उन्होंने मीडिया के साथ अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया था। खबर में कई अन्य तस्वीरें भी देखी जा सकती हैं।

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें।

https://www.vishvasnews.com/entertainment/fact-check-edited-photo-of-hrithik-roshan-holding-msg-2-poster-goes-viral/