Move to Jagran APP

Fact Check: सरकार ने नहीं किया इंस्टाग्राम को बैन करने का फैसला, वायरल पोस्ट निकला फर्जी

सोशल मीडिया पर फर्स्ट इंडिया न्यूज की एक कथित पोस्ट का स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो रहा है। पोस्ट को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि 18 साल से कम उम्र के बच्चों को इंस्टाग्राम की वजह से नुकसान हो रहा है जिसके कारण सरकार ने इंस्टाग्राम को भारत में बैन कर दिया है। फैक्ट चेक में ये पोस्ट गलत निकला।

By Jagran NewsEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Thu, 22 Jun 2023 01:34 PM (IST)
Hero Image
Fact Check : सरकार ने नहीं किया इंस्टाग्राम को बैन करने का फैसला।
विश्वास न्यूज (नई दिल्ली)। सोशल मीडिया पर फर्स्ट इंडिया न्यूज की एक कथित पोस्ट का स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो रहा है। पोस्ट को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि 18 साल से कम उम्र के बच्चों को इंस्टाग्राम की वजह से नुकसान हो रहा है, जिसके कारण सरकार ने इंस्टाग्राम को भारत में बैन कर दिया है।

दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा गलत है। फर्स्ट इंडिया न्यूज की पोस्ट को एडिट कर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। सरकार की तरफ से इस तरह का कोई आदेश जारी नहीं किया गया है।

इस दावे की पूरी सच्चाई जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर पूरे फैक्ट चेक को पढ़ा जा सकता है।

फेसबुक यूजर ‘अंबेडकर पूजा’ ने 16 जून 2023 को वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “इंस्टाग्राम हो सकता है बन सिर्फ तीन दिन में।” टेम्प्लेट पर लिखा हुआ है, “BREAKING NEWS 1st इंडिया NEWS Date – 15/06/2023 भारत सरकार: अब करेगी ईस्टाग्राम बैन 18 वर्ष से कम लड़के व लड़कियों को हो रहा है भारी नुकसान..भारत सरकार का कहना है कि अट्ठारह वर्ष से कम आयु वाले ज्यादा चलाते हैं व पढ़ने के समय हो रहा है ओर गलत वीडियो हो रहे है वायरल ईस्टाग्राम पर पिछले 1 महीने से एक गलत सॉन्ग हो रहा है वायरल 15 मिलियन बनाई गई रीलै इसी कारण से लेकर भारत सरकार पूरे भारत मे अगले 3 दिनों के अंदर कर रही है इंस्टाग्राम बैंन।”

वायरल पोस्ट की सच्चाई जानने के लिए हमने मेटा की वेबसाइट को चेक किया। जहां पर इंस्टाग्राम, फेसबुक और वॉट्सऐप की जानकारियां मौजूद है, लेकिन हमें ऐसी कोई खबर वहां पर नहीं मिली।

इस दावे की पूरी सच्चाई जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर पूरे फैक्ट चेक को पढ़ा जा सकता है।