Fact Check: रवींद्रनाथ टैगोर का पोर्ट्रेट लेते PM Modi की इस तस्वीर की क्या है सच्चाई? पढ़ें पूरी पड़ताल
Lok Sabha Elections 2024 लोकसभा चुनाव के लिए देश में प्रचार-प्रसार जोरों पर हैं। वहीं देश में चार चरणों के चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न हो गए हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी रवींद्रनाथ टैगोर का उलटा पोर्ट्रेट लिए हुए हैं।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए देश में प्रचार-प्रसार जोरों पर हैं। वहीं देश में चार चरणों के चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न हो गए हैं। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी रवींद्रनाथ टैगोर का उलटा पोर्ट्रेट लिए हुए हैं। वहीं, इस वीडियो के वायरल होने के बाद से कई यूजर पीएम मोदी पर निशाना भी साध रहे हैं।
एडिटेड वीडियो किया जा रहा शेयर
जागरण न्यू मीडिया की फैक्ट चेकिंग यूनिट विश्वास न्यूज ऐसे ही वीडियोज की पड़ताल करता है और इस वीडियो की भी पड़ताल की गई है, जिसमें वायरल हो रहा दावा गलत साबित हुआ। पता चला कि पीएम मोदी को गलती से उल्टा पोर्ट्रेट दिया गया था, लेकिन जैसे ही गलती का अहसास हुआ, तो कुछ ही सेकंड में उसे सीधा कर दिया। वहीं, सोशल मीडिया पर वीडियो को एडिट करके बाद वाले हिस्से को हटाकर वायरल किया जा रहा है।
12 मई को किया गया था पोस्ट
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच के लिए सबसे पहले गूगल लेंस टूल का इस्तेमाल किया। यहां वायरल पोस्ट में इस्तेमाल की गई तस्वीर को सर्च करने पर असली तस्वीर मिली। इसमें देखा जा सकता है कि पीएम मोदी के हाथ में रवींद्रनाथ टैगोर का सीधा पोर्ट्रेट है। यह खबर 12 मई को पोस्ट की गई थी।इस दावे की पूरी सच्चाई जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर पूरे फैक्ट चेक को पढ़ा जा सकता है।
यह भी पढ़ेंः
यह भी पढ़ेंः