Fact Check: शेख हसीना के बांग्लादेश छोड़ने के बाद पुलिस ऑफिस पर हुआ था हमला, वीडियो सांप्रदायिक दावे से वायरल
Sheikh Hasina left Bangladesh Viral Video बांग्लादेश में हुई हिंसा से जोड़कर सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है । दरअसल शेख हसीना के बांग्लादेश से चले जाने के बाद ढाका में बांग्लादेश पुलिस कार्यालय पर उपद्रवियों ने हमला बोल दिया था । उस मामले के वीडियो को सांप्रदायिक रंग देकर शेयर किया जा रहा है ।
नई दिल्ली, विश्वास न्यूज। बांग्लादेश में हुई हिंसा से जोड़कर सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। इसमें भीड़ में शामिल लोगों को एक इमारत में तोड़फोड़ करते हुए दिखाया गया है। इमारत के सामने काफी संख्या में लोग मौजूद दिख रहे हैं। कुछ यूजर्स वीडियो को बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले का बताकर पोस्ट कर रहे हैं।
वायरल वीडियो में पता चला सच
विश्वास न्यूज की जांच में पता चला कि वायरल वीडियो ढाका में पुलिस ऑफिस पर हुए हमले की घटना का है। शेख हसीना के बांग्लादेश से चले जाने के बाद ढाका में बांग्लादेश पुलिस कार्यालय पर उपद्रवियों ने हमला बोल दिया था। उस मामले के वीडियो को सांप्रदायिक रंग देकर शेयर किया जा रहा है।
12 अगस्त को अपलोड की गई थी वीडियो
वायरल वीडियो का कीफ्रेम निकालकर गूगल लेंस से सर्च करने पर यह Ononna Yeasin यूट्यूब चैनल पर मिला। 12 अगस्त को अपलोड वीडियो में घटना और जगह की जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन इमारत पर लगे बोर्ड पर 'बांगलदेश पुलिस' लिखा हुआ दिखा। यूट्यूब चैनल BD News 24 और F.K Vlogs ने इस वीडियो को अपलोड करते हुए इसे पुलिस पर हुए हमले का बताया है। 6 अगस्त को इस वीडियो को यूट्यूब चैनल শাহ আলম সাগর पर पोस्ट किया गया है। गूगल मैप पर हमें यह लोकेशन बांग्लादेश के ढाका के केरानीगंज की मिली।विश्वास न्यूज ने पता लगाई सच्चाई
इस बारे में हमने बांग्लादेश के प्रोबश टाइम्स के समाचार संपादक अराफात से संपर्क किया। उनका कहना है कि शेख हसीना के बांग्लादेश छोड़ने के बाद भीड़ ने ढाका के केरानीगंज स्थित पुलिस कार्यालय पर हमला किया था। उस घटना के वीडियो को वायरल किया जा रहा है।