Fact Check: शाहरुख खान की तस्वीर एडिटेड गलत दावे के साथ वायरल
विश्वास न्यूज़ ने जांच में पाया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही शाहरुख की एब्स वाली तस्वीर एडिटेड है। असल तस्वीर हॉलीवुड एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ की है जब उन्होंने हॉलीवुड फिल्म एवेंजर्स एंडगेम में बड़े हुए वजन को दिखाने के लिए यह सूट पहना था।
By Mohd FaisalEdited By: Mohd FaisalUpdated: Sun, 12 Feb 2023 11:00 AM (IST)
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर शाहरुख खान की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि पठान फिल्म में शाहरुख खान के एब्स नकली थे। तस्वीर में शाहरुख़ खान को कुछ लोग एब्स वाला बॉडी सूट पहनाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा गलत निकला। वायरल तस्वीर एडिटेड है। असली तस्वीर हॉलीवुड फिल्म “एवेंजर्स:एंडगेम” से संबंधित है, जिसमें एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ को मोटा दिखाने के लिए फैट बॉडी सूट पहनाया गया था। तस्वीर में एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ के चेहरे की जगह एडिटिंग के जरिए शाहरुख़ खान का चेहरा लगा दिया गया है।
वायरल तस्वीर की पड़ताल के लिए हमने तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। हमें ये तस्वीर कई जगह अपलोड मिली,लेकिन यहां तस्वीर में शाहरुख़ खान नहीं , बल्कि हॉलीवुड फिल्म “एवेंजर्स:एंडगेम” के एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ नज़र आए। हिंदुस्तान टाइम्स डॉट कॉम की वेबसाइट पर 1 अगस्त 2019 को प्रकाशित खबर में वायरल तस्वीर मिली , लेकिन यह तस्वीर शाहरुख़ की नहीं, बल्कि हॉलीवुड एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ की है। दी गई जानकारी के मुताबिक, ”तस्वीर हॉलीवुड फिल्म ‘एवेंजर्स:एंडगेम’ से जुडी है। फिल्म में थोर का किरदार निभाने वाले एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ को मोटा दिखाने के लिए यह बॉड़ी सूट पहनाया गया था।”
सर्च के दौरान हमें JoBlo Superheroes नाम के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर वायरल तस्वीर से जुड़ा वीडियो अपलोड मिला। 28 जनवरी 2020 को अपलोड वीडियो के साथ डिस्क्रिप्शन लिखा गया था,”एवेंजर्स: एंडगेम (2019) क्रिएटिंग फैट थोर पर्दे के पीछे। ” वीडियो में 1 मिनट 23 सेकंड पर वायरल तस्वीर से जुड़े दृश्य को देखा जा सकता है। वीडियो में वही लोग दिख रहे हैं, जो वायरल तस्वीर में नज़र आ रहे हैं।
पूरी पड़ताल यहां पढ़ें