Fact Check: शिवराज सिंह के एडिटेड वीडियो को गलत दावे के साथ किया जा रहा वायरल
असल में वायरल वीडियो एडिटेड है। असली वीडियो में शिवराज हेमंत सोरेन और कांग्रेस गठबंधन के खिलाफ बोलते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा था कि झारखंड को कांग्रेस गठबंधन से बचाना है। दुष्प्रचार की मंशा से वीडियो को वायरल करने के लिए इस हिस्से को एडिट कर हटा दिया गया और गलत दावे के साथ शेयर किया जाने लगा।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने अपनी ही भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ बयान देते हुए कहा है कि वो लोगों को लूट रहे हैं और बच्चों के भविष्य के साथ खेल रहे हैं।
विश्वास न्यूज की रिपोर्ट को यहां पर पढ़ेंhttps://www.vishvasnews.com/politics/fact-check-edited-video-of-shivraj-singh-statement-on-jharkhand-govt-goes-viral/
दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा गलत है। असल में वायरल वीडियो एडिटेड है। असली वीडियो में शिवराज, हेमंत सोरेन और कांग्रेस गठबंधन के खिलाफ बोलते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा था कि झारखंड को कांग्रेस गठबंधन से बचाना है। दुष्प्रचार की मंशा से वीडियो को वायरल करने के लिए इस हिस्से को एडिट कर हटा दिया गया और गलत दावे के साथ शेयर किया जाने लगा।
विश्वास न्यूज की रिपोर्ट को यहां पर पढ़ें
https://www.vishvasnews.com/politics/fact-check-edited-video-of-shivraj-singh-statement-on-jharkhand-govt-goes-viral/वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज ने शिवराज सिंह के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स को खंगालना शुरू किया। हमें वायरल वीडियो का लंबा वर्जन उनके आधिकारिक फेसबुक और एक्स अकाउंट पर मिला। वीडियो को 2 अक्टूबर 2024 को शेयर किया गया था।
विश्वास न्यूज की रिपोर्ट को यहां पर पढ़ेंhttps://www.vishvasnews.com/politics/fact-check-edited-video-of-shivraj-singh-statement-on-jharkhand-govt-goes-viral/