Fact Check Story : बीजेपी सांसद किरण खेर के नाम से वायरल हुआ फर्जी बयान
सोशल मीडिया पर चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर के नाम से एक बयान तेजी से वायरल हो रहा है। विश्वास न्यूज ने वायरल तस्वीर की जांच की और पाया कि किरण खेर के नाम पर वायरल हो रहा यह बयान फर्जी है।
By Jagran NewsEdited By: Piyush KumarUpdated: Thu, 15 Dec 2022 05:43 PM (IST)
नई दिल्ली (विश्वास टीम)। सोशल मीडिया पर चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर के नाम से एक बयान तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल ग्राफिक प्लेट जिसमें किरण खेर की तस्वीर लगी हुई इस दावे के साथ शेयर कर रहे हैं कि किरण खेर ने दुष्कर्म को लेकर एक आपत्तिजनक बयान दिया है। विश्वास न्यूज ने वायरल तस्वीर की जांच की और पाया कि किरण खेर के नाम पर वायरल हो रहा यह बयान फर्जी है। सांसद किरण खेर ने दुष्कर्म से संबंधित ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। उनके खिलाफ दुष्प्रचार की मंशा से पोस्ट को शेयर किया जा रहा है।
किरण खेर के नाम से वायरल हो रहे बयान की पड़ताल के लिए हमने गूगल पर सर्च किया। हमें वायरल दावे से जुड़ी कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली। अगर किरण ने सार्वजनिक तौर पर ऐसा कोई भी बयान दिया होता तो किसी ना किसी मीडिया हाउस ने इस पर खबर जरूर की होती।पड़ताल में हमें वायरल पोस्ट का खंडन करती हुई एक पोस्ट किरण खेर के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिली। 12 जून 2019 को किये गए पोस्ट में उन्होंने लिखा, “यह शर्मनाक है कि यह फर्जी खबर फिर से सामने आ गई है। करीब 2 साल पहले हमने इसकी सूचना दी थी और इसे रोक दिया गया था। कोई इसे फिर से शुरू कर शरारत कर रहा है। कृपया इस बकवास पर विश्वास न करें।”