Fact Check: FIFA 2022 के उद्घाटन समारोह का नहीं है कुरान पढ़ते बच्चों का यह वीडियो
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो अक्टूबर 2021 का है जब अल थूमामा स्टेडियम का उद्घाटन किया गया था। फीफा वर्ल्ड कप शुरू हो जाने के बाद अब यह पुराना वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
By Babli KumariEdited By: Updated: Sat, 26 Nov 2022 12:34 PM (IST)
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। कतर में फीफा विश्व कप 2022 शुरू हो गया है और सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें कई बच्चों को एक स्टेडियम के अंदर कुरान की सूरह पढ़ते हुए देखा और सुना जा सकता है। यूजर्स वीडियो शेयर करते हुए दावा कर रहे था कि यह क़तर में हो रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 की उद्घाटन समारोह का वीडियो है, जहाँ क़ुरान की आयत से शुरुआत की गई है।
दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग विंग 'विश्वास न्यूज' ने जब इस वायरल वीडियो की पड़ताल की तो पाया कि वायरल वीडियो अक्टूबर 2021 का है, जब क़तर के अल थूमामा स्टेडियम का उद्घाटन किया गया था।
एक फेसबुक यूजर ने वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा था, ”फीफा वर्ल्ड कप कतर 2022 का आगाज सूरह: रहमान की तिलावत से हुआ।”
आपको बता दें कई फीफा 2022 का उद्घाटन समारोह 20 नवंबर 2022 को क़तर के अल खोर शहर के अल बायत स्टेडियम में हुआ था।वायरल वीडियो से जुडी पड़ताल को शुरू करने के लिए विश्वास न्यूज़ ने सबसे पहले वीडियो को इनविड टूल पर अपलोड किया और कई कीफ्रेम्स निकाले और उन्हें गूगल लेंस के जरिये खोजना शुरू किया। सर्च में इसी वायरल वीडियो का एक बड़ा वर्जन 23 अक्टूबर, 2021 को एक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया हुआ मिला। यहां वीडियो के साथ दी गई जानकारी के अनुसार, फीफा विश्व कप 2022 के लिए अल थूमामा स्टेडियम का हुआ उद्घाटन।
इसी बुनियाद पर सर्च को विश्वास न्यूज़ ने आगे बढ़ाया और दोहा न्यूज के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर 24 अक्टूबर 2021 को अपलोड किया गया यही वीडियो मिला। यहां वीडियो के साथ दी गई जानकारी के अनुसार, ”कुछ इस तरह कतर ने विश्व कप के लिए अल-थूमामा स्टेडियम के उद्घाटन में अपनी इस्लामी संस्कृति को शामिल किया। बच्चों को पवित्र कुरान की आयतें पढ़ते हुए देखा जा सकता है।”
वायरल वीडियो के बारे में न्यूज़18 के सीनियर स्पोर्ट्स एडिटर विनीत रामकृष्णन ने भी पुष्टि करते हुए बताया कि यह वीडियो एक साल पुराना है।
इस फैक्ट चेक को विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।