Fact Check: सड़क धंसने का यह वीडियो अटल सुरंग का नहीं है, तुर्किये का वीडियो गलत दावे से वायरल
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए विश्वास न्यूज ने वीडियो के कई कीफ्रेम निकाले और उन्हें गूगल रिवर्स इमेज की मदद से सर्च किया। वायरल वीडियो Ihlas News Agency के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 11 जुलाई 2024 को अपलोड हुआ मिला। दी गई जानकारी के अनुसार यह वीडियो तुर्किये के ओरडु का है जहां भारी बारिश के कारण दारिकाबासी सुरंग के बाहर की सड़क ढह गई थी।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश के कई हिस्सों में भारी बारिश की वजह से बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। इसी बीच सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक सुरंग के पास सड़क धंसते हुए देखी जा सकती है। कुछ यूजर्स इस वीडियो को अटल सुरंग का बताकर शेयर कर रहे हैं।
दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग विंग विश्वास न्यूज ने पड़ताल में वायरल दावे को भ्रामक पाया। असल में वायरल वीडियो तुर्किये का है और यह घटना साल 2023 में हुई थी। वीडियो को भारत के अटल टनल का बताकर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है।
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए विश्वास न्यूज ने वीडियो के कई कीफ्रेम निकाले और उन्हें गूगल रिवर्स इमेज की मदद से सर्च किया। वायरल वीडियो Ihlas News Agency के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 11 जुलाई 2024 को अपलोड हुआ मिला। दी गई जानकारी के अनुसार, यह वीडियो तुर्किये के ओरडु का है, जहां भारी बारिश के कारण दारिकाबासी सुरंग के बाहर की सड़क ढह गई थी। एक वेबसाइट पर भी 11 जुलाई 2023 को प्रकाशित खबर में वीडियो से जुड़ी जानकारी मिली। यहां भी दी गई जानकारी के मुताबिक, ओरडू के दारिकाबासी सुरंग के प्रवेश द्वार पर सड़क पूरी तरह से ध्वस्त हो गई।