Move to Jagran APP

Fact Check: गलत दावे के साथ वायरल हो रहा वीडियो, ओडिशा में कांग्रेस की रैली का नहीं; आंध्र प्रदेश में जगन मोहन रेड्डी का है

सोशल मीडिया पर एक बार फिर से एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें काफी बड़ी तादाद में लोगों के हुजूम को देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि वीडियो ओडिशा में हुई कांग्रेस रैली का है। विश्‍वास न्‍यूज एक बार पहले भी इस वीडियो की जांच कर चुका है। उस वक्‍त इसी वीडियो को राजस्थान का बताकर वायरल किया गया था।

By Jagran News Edited By: Siddharth Chaurasiya Updated: Tue, 14 May 2024 05:46 PM (IST)
Hero Image
वायरल वीडियो आंध्र प्रदेश का है, जहां जगन मोहन रेड्डी की रैली में यह भीड़ देखने को मिली थी।
जागरण न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के बापटला में वाई एस जगनमोहन रेड्डी की रैली हुई थी। जिसमें लाखों लोग पहुंचे थे। इस वीडियो का कुछ अंश सोशल मीडिया पर काफी समय से वायरल हो रहा है। उस वीडियो को एडिट कर कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक पेज पर शेयर किया गया। जिसको लेकर दावा किया गया कि यह भीड़ कांग्रेस पार्टी के रैली की है।

वायरल वीडियो को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा दावा किया गया कि यह लाखों की भीड़ राजस्थान में कांग्रेस रैली की है। लेकिन जागरण समूह के 'विश्‍वास न्‍यूज' ने फैक्ट चेक में पाया कि इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर जो भी दावा किया जा रहा है। वह पूरी तरह से फर्जी है। वायरल वीडियो में लाखों लोगों की जो भीड़ उमड़ी है, वह राजस्थान में कांग्रेस रैली की नहीं। बल्कि आंध्र प्रदेश के बापटला में वाई एस जगनमोहन रेड्डी की रैली की है।

क्या हो रहा है वायरल

'विश्‍वास न्‍यूज' ने अपनी पड़ताल में पाया कि जगनमोहन रेड्डी की रैली के वीडियो को पहले भी कई बार अलग-अलग जानकारियों के साथ वायरल किया गया है। इस वीडियो को फिर से 10 मार्च 2024 को पोस्ट किया गया। जिसमें कांग्रेस की तरफ से कहा गया कि यह वीडियो आंध्र प्रदेश में कांग्रेस रैली की है। कुछ समय पहले ही 'विश्‍वास न्‍यूज' ने इस वीडियो का फेक्ट चेक किया था। उस वक्‍त इसी वीडियो को राजस्थान का बताकर वायरल किया गया था। हमारी जांच में पता चला कि वायरल वीडियो आंध्र प्रदेश का है, जहां जगन मोहन रेड्डी की रैली में यह भीड़ देखने को मिली थी।

विश्‍वास न्‍यूज के पड़ताल में क्या आया सामने?

चूंकि, विश्‍वास न्‍यूज पहले भी इस वीडियो का पड़ताल कर चुका है। इसलिए, इस वीडियो की पड़ताल करने में हमें ज्यादा दिक्कतें नहीं हुईं। विश्‍वास न्‍यूज की फेक्ट चेक टीम ने ने जब वायरल वीडियो को दूसरी बार देखा तो सबसे पहले फ्रेम में जगन मोहन रेड्डी का बड़ा-सा पोस्टर दिखा। जगन मोहन रेड्डी आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री है और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष हैं। ऐसे में हमें शक हुआ कि यह वीडियो आंध्र प्रदेश का हो सकता है।

इस वीडियो के कीफ्रेम्स को खोजने पर हमें यह वीडियो rkreddy__ysjagan नाम के इंस्टाग्राम हैंडल पर 10 मार्च को अपलोड मिला। यहां इसे जगन रेड्डी की रैली बताया गया।

कीवर्ड्स से टाइम टूल का इस्तेमाल करके सर्च किया तो हमें इस वीडियो की झलकियां ज़ी न्यूज़ के यूट्यूब चैनल पर मिलीं। 11 मार्च 2024 को अपलोड इन वीडियो के साथ डिस्क्रिप्शन लिखा था, “आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी ने आंध्र प्रदेश के बापटला में बीजेपी और चंद्रबाबू नायडू पर जमकर हमला बोला…

इस मौके पर रेड्डी ने कहा- चंद्रबाबू नायडू की साइकिल में जंग लग गया है और इसलिए वे अपने लिए समर्थन मांगते फिर रहे हैं… रविवार को एक बड़ी रैली में जगन मोहन रेड्डी ने कहा कि आंध्र प्रदेश में उनकी सरकार ने कमजोर लोगों के कल्याण पर फोकस किया है.. रेड्डी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा- मेरा किसी भी दल के साथ कोई गठबंधन नहीं है, मैं अकेले ही चुनाव लड़ूंगा और मेरे पास गरीब परिवारों से आने वाले कई स्टार प्रचारक हैं।

हमें यह वीडियो वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक एक्‍स हैंडल पर मिला। इसे 10 मार्च 2024 को पोस्ट करते हुए लिखा आंध्र प्रदेश का बताया गया।

हमने इस विषय में आंध्र प्रदेश के पत्रकार हर्षा से बात की। उन्होंने कन्फर्म किया कि यह विज़ुअल्स 10 मार्च को आंध्र प्रदेश के बापटला में हुई सीएम जगन मोहन रेड्डी की रैली के हैं।

यह वीडियो एक बार पहले भी राजस्थान के नाम से वायरल हुआ था। उस समय भी विश्वास न्यूज़ ने इसकी पड़ताल की थी। उस पूरी पड़ताल को यहां पढ़ा जा सकता है।

पूरी पड़ताल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।