Move to Jagran APP

Fact Check: नीता अंबानी की सुनहरी बोतल में पानी पीते हुए वायरल तस्वीर एडिटेड है

दैनिक जागरण की सहयोगी फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह दावा फर्जी है। नीता अंबानी की यह तस्वीर एडिटेड है। असली तस्वीर में वे एक नॉर्मल मिनिरल वाटर की बोतल से पानी पी रही थीं। इस तस्वीर की पुष्टि के लिए हमने रिलायंस कम्युनिकेशन के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट फ्रांको विलियम्स से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि नीता अंबानी की यह तस्वीर एडिटेड है।

By Jagran News Edited By: Gaurav Tiwari Updated: Tue, 05 Nov 2024 12:06 PM (IST)
Hero Image
असली तस्वीर में नीता अंबानी एक नॉर्मल मिनिरल वाटर की बोतल से पानी पी रही थीं।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज़)।  सोशल मीडिया पर रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन और आईओसी सदस्य नीता अंबानी की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें उन्हें एक सुनहरे रंग की बोतल से पानी पीते हुए देखा जा सकता है। यूजर इस फोटो को असल समझते हुए शेयर कर दावा कर रहे हैं कि नीता अंबानी दुनिया की सबसे महंगी बोतल में पानी पीती हैं।

दैनिक जागरण की सहयोगी फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह दावा फर्जी है। नीता अंबानी की यह तस्वीर एडिटेड है। असली तस्वीर में वे एक नॉर्मल मिनिरल वाटर की बोतल से पानी पी रही थीं।

ऐसे की पड़ताल

इस तस्वीर की जांच के लिए हमने गूगल रिवर्स इमेज का इस्तेमाल किया। हमें असल तस्वीर बॉलीवुड मंत्र नाम की एक वेबसाइट पर मिली। असल फोटो में देखा जा सकता है कि जिस बोतल से नीता अंबानी पानी पी रही थीं, वह साधारण बोतल थी, कोई सुनहरी बोतल नहीं।

पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने न्यूज सर्च के जरिये यह जानने की कोशिश कि क्या नीता अंबानी दुनिया की सबसे महंगी बोतल ‘Acqua di Cristallo Tributo a Modigliani’ से पानी पीती हैं। सर्च में हमें इस दावे को सही साबित करने वाले बहुत-से आर्टिकल लगे, लेकिन किसी में इस जानकारी के ऑथेंटिक सोर्स की पुष्टि नहीं की गई है।

इस तस्वीर की पुष्टि के लिए हमने रिलायंस कम्युनिकेशन के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट फ्रांको विलियम्स से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि नीता अंबानी की यह तस्वीर एडिटेड है। इस तस्वीर का सच्चाई से कुछ लेना-देना नहीं है। 

विश्वास न्यूज भी इस बात की पुष्टि नहीं करता है कि नीता अंबानी दुनिया की सबसे महंगी बोतल में पानी पीती हैं या नहीं। लेकिन यह साफ है कि जो तस्वीर वायरल हो रही है, वह एडिटेड है। इस तस्वीर का इस्तेमाल भ्रम फैलाने के लिए किया जा रहा है। 

कीवर्ड्स से ढूंढ़ने पर हमने पाया कि ‘गिनीज बुक्स’ की वेबसाइट पर इस ‘Acqua di Cristallo Tributo a Modigliani’ नाम की इस बोतल का जिक्र तब किया गया, जब इसकी बोतल 60 000 यूएस डॉलर में नीलाम हुई और दुनिया की सबसे महंगी पानी की बोतल बन गई थी।

निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह दावा फर्जी है। नीता अंबानी की यह तस्वीर एडिटेड है।

इस पूरी खबर को विश्वास न्यूज की वेबसाइट पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।