Fact Check: विराट कोहली की मांग करती पाकिस्तानी समर्थकों की वायरल तस्वीर एडिटेड है
विराट कोहली की एक तस्वीर इन दिनों वायरल हो रही है। इस तस्वीर में वे हरे रंगे के बैनर के साथ नजर आ रहे हैं जिसमें लिखा है- हमें कश्मीर नहीं विराट कोहली चाहिए। हालांकि दैनिक जागरण की फैक्ट चेंकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज की पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला।
By Jagran NewsEdited By: Achyut KumarUpdated: Fri, 24 Feb 2023 02:26 PM (IST)
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली से जुड़ी एक तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर में कुछ लोगों को एक हरे रंग का बैनर पकड़े हुए देखा जा सकता है, जिसमें लिखा हुआ है कि हमें कश्मीर नहीं, विराट कोहली चाहिए। विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा गलत निकला। पड़ताल में यह बैनर एडिटेड निकला। ओरिजिनल बैनर में लिखा है ‘हमें आजादी चाहिए’, जिसे एडिट कर अब गलत दावे से शेयर किया जा रहा है।
वायरल तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल रिवर्स इमेज के जरिए तस्वीर के बारे में सर्च किया। इस दौरान हमें पता चला कि ये तस्वीर कई सालों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सिर्फ विराट कोहली नहीं, बल्कि हार्दिक पंड्या, रोहित शर्मा और चैंपियंस ट्रॉफी के नाम से भी वायरल की जा चुकी है।यह भी पढ़ें: Fact Check Story: महबूबा मुफ्ती की करीब सात साल पुरानी तस्वीर भ्रामक दावे के साथ हुई वायरल
सर्च के दौरान हमें वायरल तस्वीर ‘द हंस इंडिया डॉट कॉम’ की वेबसाइट पर भी मिली। 12 अप्रैल 2022 को प्रकाशित खबर में वायरल तस्वीर का इस्तेमाल किया गया था। यहां भी बैनर के ऊपर ‘We Want Azaadi.’ लिखा हुआ था।पूरी पड़ताल पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें