Move to Jagran APP

Fact Check: कश्मीर में प्रदर्शनकारी को गोली मारे जाने के दावे से वायरल वीडियो बोलिविया के किसानों के प्रदर्शन की पुरानी घटना का है

Fact Check Viral video वायरल हो रहा वीडियो कश्मीर का नहीं बल्कि दक्षिण अमेरिकी देश बोलिविया का है। 2022 में बोलिविया में कोका की खेती करने वाले किसानों और पुलिस के बीच झड़प के दौरान प्रदर्शनकारी के हाथ में बम फट गया था। इसी वीडियो को कश्मीर के नाम पर फेक दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।

By Jagran News Edited By: Sonu Gupta Updated: Fri, 02 Aug 2024 06:47 PM (IST)
Hero Image
वायरल वीडियो कश्मीर का नहीं, बल्कि दक्षिण अमेरिकी देश बोलिविया का है। फोटोः विश्वास न्यूज।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। विश्‍वास न्‍यूज के टिपलाइन नंबर पर कई यूजर्स ने एक वीडियो को भेजा है, जिसमें दावा किया गया है कि यह वीडियो कश्मीर का है, जहां एक सैनिक ने सेना पर पत्थर फेंकने वाले व्यक्ति को गोली मार दी।

जांच में गलत पाया गया दावा

विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इस दावे को गलत पाया। वायरल हो रहा वीडियो कश्मीर का नहीं, बल्कि दक्षिण अमेरिकी देश बोलिविया का है। 2022 में बोलिविया में कोका की खेती करने वाले किसानों और पुलिस के बीच झड़प के दौरान प्रदर्शनकारी के हाथ में बम फट गया था। इसी वीडियो को कश्मीर के नाम पर फेक दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।

क्या है वायरल?

विश्‍वास न्‍यूज के टिपलाइन नंबर +91 9599299372 पर यूजर ने इस वीडियो को भेजते हुए इसे कश्मीर का बताया है।

वीडियो के साथ दावा किया गया है कि कश्मीर में सेना के जवान पर पत्थर फेंकने पर एक व्यक्ति को सेना के जवाब ने पलटकर गोली मार दी। वायरल वीडियो के ऑरिजिनल सोर्स को ढूंढने के लिए हमने रिवर्स इमेज सर्च की मदद ली। सर्च में हमें यह वीडियो 'Al Rojo Vivo' नाम के यू-ट्यूब चैनल पर मिला, जिसे 10 अगस्त 2022 को अपलोड किया गया है।

दी गई जानकारी के मुताबिक, "बोलिविया में एक प्रदर्शन के दौरान कोका उत्पादक किसान विस्फोटक की वजह से घायल हो गया।"

बोलिवियाई न्यूज एजेंसी एएनएफ की रिपोर्ट से भी इसकी पुष्टि होती है। रिपोर्ट के मुताबिक, 30 वर्षीय प्लासिडो कोटा हाथ में विस्फोटक फटने से घायल हो गए। यह घटना आठ अगस्त 2022 को बोलिविया की राजधानी ला पेज में हुई। बोलिविया के कोका किसान लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते रहे हैं।

दक्षिण अमेरिकी देश बोलिविया में कोका उत्पादक किसानों और पुलिस के बीच हुई झड़प की पुरानी घटना के वीडियो को कश्मीर में सेना के पत्थरबाज को गोली मारे जाने के फेक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

वायरल दावे की विस्तृत फैक्ट चेक रिपोर्ट को विश्वास न्यूज की वेबसाइट पर पढ़ा जा सकता है।