Move to Jagran APP

Fact Check Story : पीएम मोदी नहीं सुन रहे थे अनिरुद्धाचार्य का प्रवचन, एडिटेड वीडियो वायरल

Fact Check सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें उन्‍हें कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के प्रवचन को सुनते हुए दिखाया गया है। दैनिक जागरण की फैक्‍ट चेकिंग टीम विश्‍वास न्‍यूज ने इस वीडियो की विस्‍तार से जांच की। यह फर्जी साबित हुआ। असली वीडियो में पीएम मोदी 2019 में चंद्रयान 2 की लॉन्चिंग देख रहे थे।

By Jagran News Edited By: Sonu Gupta Updated: Mon, 05 Aug 2024 07:35 PM (IST)
Hero Image
पीएम मोदी नहीं सुन रहे थे अनिरुद्धाचार्य का प्रवचन।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें उन्‍हें कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के प्रवचन को सुनते हुए दिखाया गया है।

दैनिक जागरण की फैक्‍ट चेकिंग टीम विश्‍वास न्‍यूज ने इस वीडियो की विस्‍तार से जांच की। यह फर्जी साबित हुआ। पीएम मोदी के पुराने वीडियो में अलग से अनिरुद्धाचार्य के प्रवचन की एक क्लिप को जोड़ा गया है। असली वीडियो में पीएम मोदी 2019 में चंद्रयान 2 की लॉन्चिंग देख रहे थे।

फेक साबित हुआ दावा

विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल वीडियो की पड़ताल के अलग-अलग टूल का इस्‍तेमाल किया। सबसे पहले इसके कीफ्रेम्‍स निकाले। फिर इन्‍हें गूगल लेंस टूल के जरिए सर्च किया। एएनआई और दूरदर्शन पर असली वीडियो मिला। इसे 22 जुलाई 2019 को अपलोड किया गया थ। इसमें बताया गया कि पीएम मोदी ने चंद्रयान 2 की लॉन्चिंग देखी।

एडिटेड है वीडियो

विश्‍वास न्‍यूज ने पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए भाजपा के प्रवक्‍ता विजय सोनकर शास्त्री से संपर्क किया। उन्‍होंने जानकारी देते हुए बताया कि वायरल वीडियो एडिटेड है। निष्‍कर्ष के रूप में हम कह सकते हैं कि कथावाचक के प्रवचन सुनने वाली पीएम मोदी की क्लिप फर्जी है। पूरी पड़ताल को विस्‍तार से यहां पढ़ा जा सकता है।

यह भी पढ़ेंः

Fact Check: कश्मीर में प्रदर्शनकारी को गोली मारे जाने के दावे से वायरल वीडियो बोलिविया के किसानों के प्रदर्शन की पुरानी घटना का है